सबसे तेज़ न्यूज़ के लिए “यूके तेज़” के वाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिये मैसेज करें –रजनीश सैनी 80770-62107
(रजनीश सैनी/संजय राठौर)
देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून सी. रविशंकर ने आज संयुक्त चिकित्सालय डोईवाला और खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गए कर्मचारियों से डीएम ने जवाब तलब किया है।
जिसके बाद उन पर गाज गिर सकती है।
आज जिलाधिकारी डोईवाला हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने स्वयं भीतर घुसकर टॉयलेट की साफ-सफाई से लेकर वार्ड में भर्ती मरीजों,एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीन,फायर एक्सटीन्गुइशेर (अग्निशमन उपकरण),दवाओं का स्टॉक,उपस्थिति रजिस्टर इत्यादि का निरीक्षण किया।
अनुपस्थित डॉ. और बीडीओ ऑफिस कर्मचारियों से जवाब-तलब :—
डीएम के निरीक्षण में एक डॉक्टर और खंड विकास कार्यालय स्टाफ के कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
जिन्हें जिलाधिकारी के द्वारा एक्सप्लनेशन कॉल की गयी है।
जिसके बाद संतोषजनक उत्तर यदि नही मिलता है तो इन पर कार्यवाही की गाज भी गिर सकती है।
बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर जतायी नाराजगी :—
जिलाधिकारी हॉस्पिटल परिसर के पिछले हिस्से में बने बायो-मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट,गार्बेज स्टोर और कंडम स्टोर पहुंचे। जिलाधिकारी द्वारा बायो-मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन पर नाराजगी जतायी गयी।
उनके द्वारा हॉस्पिटल के कूड़े को जलाने पर भी नाराजगी जताते हुए इस संबंध में निर्देश जारी किये।
क्या कहा पत्रकारों से डीएम ने :—
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सी. रविशंकर ने कहा कि ,”बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए मेरे द्वारा निर्देश दिये गए हैं।
रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी लाइन की शिकायत मिली है जिसके लिए सीनियर सिटीजन के लिए अलग लाइन और काउंटर पर अतिरिक्त स्टॉफ की तैनाती के लिये कहा गया है।
कुछ दवाओं जैसे एंटी-रेबीज और एंटी-वेनोम (सांप के काटने पर प्रयोग होने वाली दवा) की कमी की बात सामने आयी है।
चिकित्सा प्रबंधन समिति की मार्च में मीटिंग हुई थी वो अब इस विषय में विचार करके बताएंगें।
अभी एंटी-रेबीज वैक्सीन की क्राइसिस है।
सीएमओ को बल्क प्रोक्यूर्मेंट (बड़ी मात्रा में दवा खरीद) के निर्देश दियेगये हैं।बहुत जल्दी इसका सोल्युशन निकाल लिया जायेगा।
सामाजिक कार्यकर्त्ता भारत भूषण कौशल के द्वारा जिलाधिकारी को एंटी-रेबीज और एंटी-वेनम की कमी के बारे में बताया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान,चिकित्सा प्रभारी कुंवर सिंह भंडारी,खंड विकास अधिकारी डोइवाला बीर सिंह राणा उपस्थित थे।