(विडियो देखें) गुलदार की दहशत और खौफ में दुधली के लोग (घने जंगल में UK TEZ की आधी रात की रिपोर्ट)
सबसे तेज़ न्यूज़ के लिये “यूके तेज़” ग्रुप में जुड़ने के लिये वाट्सएप्प मैसेज करें –रजनीश सैनी 80770-62107
(रजनीश सैनी/संजय राठौर)
देहरादून : रायवाला में नरभक्षी गुलदार से 21 वीं मौत के बाद डोईवाला के दुधली गांव के लोग दहशत और खौफ के साये में जी रहे हैं।
गुलदार की घटनाओं के बढ़ने के बाद वन विभाग ने भी अपनी नाईट पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
डोईवाला के दुधली गांव में बीते दिनों गुलदारों की लगातार बढ़ती घटनाओं ने गांववालों की नींद उड़ा दी है।
शाम होते ही गांववालों को गुलदार के हमले का डर सताने लगता है।
बीते पांच दिनों में दुधली के जंगल में स्थित मसर बीबी के डेरे पर गुलदार के तीन हमले हो चुके हैं।
मसर बीबी अपनी बेटी नूरजहां और उसके छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहती है।
वो तो गनीमत है कि गुलदार ने उनके बच्चों पर हमला नही बोला।
इसी तरह दुधली के किशनपुर ग्रांट क्षेत्र में आजकल एक मादा गुलदार अपने दो बच्चों के साथ रोज गांव में घुसकर कुत्तों को अपना शिकार बना रही।
अब गांववालों को डर सता रहा है कि 25-30 कुत्तों को खाने के बाद गिनती के ही कुत्ते क्षेत्र में बचे हैं,
ऐसे में गुलदार कहीं रायवाला की तरह इंसानों को अपना निवाला बनाना न शुरू कर दे।
स्थानीय निवासी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि,गांववालों से पता चला है कि
गांव में रोज गुलदार आ रहा है।
हम लोग दहशत में है कि कहीं यहां भी रायवाला जैसे हालात पैदा न हो जाएं।
स्थानीय निवासी और बैंक ऑफ़ इंडिया कर्मी विनय क्षेत्री ने बताया कि
आहट पाकर जब उन्होंने आँखें खोली तो एक मादा गुलदार और उसके दो बच्चे उनके घर के पास थे।
उनका कहना है कि गुलदार के खौफ के कारण हमें दिन में नौकरी के साथ रात की नींद उड़ाकर रखवाली करनी पड़ रही है।
इस बाबत वन विभाग को लिखित शिकायती पत्र दिया है।
वन दरोगा सत्यप्रकाश बिंजोला ने बताया कि गांववालों की सूचना पर वन विभाग ने अपनी नाईट पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
नाईट पेट्रोलिंग पर लच्छीवाला फारेस्ट रेंज से वन दरोगा सत्यप्रकाश बिंजोला,वन दरोगा साईन खान,वन बीट अधिकारी धरम सिंह राणा,वन बीट अधिकारी प्रीतम सिंह चौहान,नरेंद्र सिंह वन बीट अधिकारी सिमलास/सत्तीवाला,बीट सहायक सिमलास भीमराज भट्ट शामिल रहे।