(रजनीश सैनी/संजय राठौर/विक्रांत वर्मा)
सबसे तेज़ न्यूज़ के लिये “यूके तेज़” ग्रुप में जुड़ने के लिए वाट्सएप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : एक बेहद जघन्य हत्याकांड में एक व्यक्ति ने अपने परिवार पर हमला बोलकर 2 बच्चों की हत्या कर
खुद फांसी पर लटककर सुसाइड करने की कोशिश की।
डोईवाला के नागल ज्वालापुर गांव की बोक्सा बस्ती में रहने वाले
मान सिंह उर्फ़ राम सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र खुशीराम ने
आज तड़के लकड़ी के डंडे से अपने परिवार पर हमला बोल दिया।
सुबह जब बच्चे बाहर नही आये तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांका
तो मान सिंह कमरे में पंखे से फांसी पर झूलकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था।
पड़ोसियों के द्वारा खिड़की तोड़कर उसे फांसी से उतारा गया।
खौफनाक था कमरे का दृश्य :—
जब खिड़की-दरवाजा तोड़कर लोग भीतर आये तो
दो चारपाई पर तीनों बच्चे और पत्नी बुरी तरह से खून से लथपथ थे।
फर्श और चारपाई के बिस्तर पर खून ही खून था।
मान सिंह की 6 साल की बेटी मुस्कान और 8 साल के बेटे विनय की मौत हो चुकी थी
जबकि तीसरी बेटी भूमिका और पत्नी रीना देवी लहूलुहान मरणासन्न हालत में थी।
पत्नी रीना देवी और बेटी भूमिका सहित मान सिंह (राम सिंह) को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती,एसपी रूरल प्रमेन्द्र डोभाल,इंस्पेक्टर डोईवाला राकेश कुमार गुसाईं,एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी सहित फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुँच गयी थी।
बच्चों से करता था प्यार :—
दो बच्चों का हत्यारा आरोपी बाप मान सिंह (राम सिंह) अपने बच्चों से बेहद प्यार करता था।
नागल ज्वालापुर गांव के पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि
पिछले कुछ दिन से मान सिंह (राम सिंह) लोगों से कहता था
कि,”मुझे कुछ हो गया तो मेरे बच्चों का क्या होगा ? “
फिर ऐसा क्या कारण रहा कि प्रथम दृष्टतया उसने अपने हाथों पीट-पीटकर बच्चों की जान ले ली।
ये गुथ्थी अभी उलझी हुई है।
जिसका जवाब खुद मान सिंह (राम सिंह) या उसकी घायल पत्नी रीना देवी ही दे सकती है।