CrimeDehradun

विडियो देखें :–डोईवाला (झबरावाला) में एक व्यक्ति की कुंए से मिली लाश,आत्महत्या की आशंका

(रजनीश सैनी/संजय राठौर) मोबाइल 80770-62107 हम आपको क्लियर विडियो शेयर नही कर रहे हैं।यह विडियो बफरिंग कर सकता है।

देहरादून : आज सुबह डोईवाला विकास खंड के झबरावाला गांव में कुंए से एक व्यक्ति की लाश बरामद की गयी है।

परिजनों और गांववालों ने व्यक्ति द्वारा ख़ुदकुशी किये जाने की आशंका व्यक्त की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजपाल पुत्र शंकर,उम्र 65 वर्ष निवासी झबरावाला कल शाम 5 बजे से अपने घर से लापता हो गया था।

जब वो रात को घर नही लौटा तो सुबह परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की।

तेजपाल के घर से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर साईं की कुटी के नजदीक एक पुराने कुंए में तेजपाल की लाश दिखायी पड़ी।

सूचना मिलने पर डोईवाला कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर दिनेश सती,गब्बर सिंह बिष्ट,धर्मेंद्र आदि की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कुंए से बाहर निकलवाया।

मृतक तेजपाल के परिजनों और गांववालों ने बताया कि तेजपाल लंबे समय से फेफड़ों की बिमारी के साथ आर्थिक तंगहाली से परेशान रहता था।

वह अक्सर साईं की कुटी के समीप स्थित पुराने कुंए के पास भी जाता रहता था।

आशंका व्यक्त की जा रही है कि लम्बी बिमारी और आर्थिक तंगी के चलते तेजपाल ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हो।

मृतक के परिवारवालों ने इस मामले में किसी भी व्यक्ति पर कोई भी शक जाहिर नही किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!