वीडियो में देखें क्या कहा ?
ऊपर वीडियो में देखें ARTO ने मंच से क्या जवाब दिया ?
डोईवाला :आपने न्यूज़ हेडिंग बिल्कुल ठीक पढ़ी है,ये मामला बाकायदा सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में मंच से माइक पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी यानि ARTO के सामने उठाया गया।
क्या घटना घटी ?
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,डोईवाला के सहायक अध्यापक,एस.पी. पोखरियाल अपनी कार से कुछ समय पहले डोईवाला के सौंग पुल से गुज़र रहे थे कि उनके आगे वाली कार ने अचानक जोर से तेज़ ब्रेक मारे और गाड़ी रोक दी।
ऐसे में उनकी कार का एक्सीडेंट होते-होते बचा और उनको भी जोरदार ब्रेक लगाने पड़े।
उन्होंने कार से उतरकर आगे वाली कार के ड्राइवर से पूछा कि,”खाली सड़क पर आपने अचानक ब्रेक क्यूं लगाए ?” तो उसने जवाब दिया कि रोड साइड पर लगे बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लक्स के एड की वजह से उनका ध्यान बहक गया था।
ARTO से क्या प्रश्न किया ?
एस.पी. पोखरियाल ने ARTO पंकज श्रीवास्तव से पूछा कि क्या,”रोड के किनारे लगे भड़काऊ विज्ञापन,फ्लेक्स के खिलाफ भी कोई प्रावधान है ?”