Crime

डोईवाला,हर्रावाला,लालतप्पड़,जॉलीग्रांट की पुलिस फ़ोर्स ने “वेरिफिकेशन ऑपरेशन” चला 80 पकड़े

डोईवाला : देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सीनियर ऑफिसर्स के आदेश पर आज पुलिस महकमे ने एक साथ “सत्यापन अभियान” चलाया।

डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब-इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह गुसाईं ने मीडिया को जानकारी प्रदान करते हुए इस अभियान के बारे में बताया।

आज कोतवाली डोईवाला ,पुलिस चौकी हर्रावाला,लालतप्पड़ और जॉलीग्रांट की फ़ोर्स ने केशवपुरी बस्ती व राजीव नगर में रहने वाले बाहरी जिलों व प्रदेशो के मजदूरों व किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया।

पुलिस बल ने घर,दुकान इत्यादि स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए बिना सत्यापन के रह रहे 80 व्यक्तियों को पकड़ा।

पुलिस द्वारा इन व्यक्तियों का सत्यापन करने की कार्यवाही की गयी है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित संगठन के सक्रीय होने की संभावना के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एनआईए (national investigation agency) ने कार्यवाही की है। इसके साथ ही राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भी आने वाला है।

माना जा सकता है कि डोईवाला पुलिस की कार्यवाही इसी के दृष्टिगत की गयी हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!