Dehradun

(विडियो देखें) लच्छीवाला से भारत भूषण कौशल “पेले” ने जान जोखिम में डाल किया खतरनाक सांप रेस्क्यू ऑपरेशन

रजनीश सैनी (मोबाइल 80770-62107)

देहरादून : डोईवाला क्षेत्र में सांप पकड़ने के लिये मशहूर भारत भूषण कौशल “पेले” ने आज लच्छीवाला के एक घर से एक खतरनाक सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

आज दोपहर लच्छीवाला के अनुज थापा नाम के एक व्यक्ति के घर काफी बड़ा सांप निकल आया।

उनके द्वारा भारत भूषण कौशल “पेले” को संपर्क किया गया।

“यूके तेज” के कैमरे के सामने लगभग 15 मिनट चला ये स्नेक रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद जान जोखिम से भरा रहा।

स्नेक कैचिंग स्टिक की मदद से “पेले” ने इस पुरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।

“यूके तेज़” आपसे अपील करता है कि जब भी आपके घर या आसपास सांप निकलता है तो आप कृपया 108 नंबर पर कॉल करें।

इस नंबर से वन विभाग के प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा निशुल्क सांप पकड़ा जाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!