डोईवाला :जिला निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनरों के द्वारा आज “वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम” के तहत डोईवाला महाविद्यालय के प्राध्यापकों और स्टूडेंट्स के लिए “EVM और VVPAT मशीन” का लाइव डेमो किया गया। प्रशिक्षकों के द्वारा मौके पर ही प्रतिभागियों के प्रश्नों का जवाब दे उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
शहीद दुर्गामल्ल डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. के. एल. तलवाड़ ने बताया कि “ई.वी.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी.प्रदर्शन सहित प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान-2019” के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय से आये मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र सिंह चौहान व रमेश थपलियाल ने वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली को प्रदर्शित कर दिखाया।
बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और डाले गये वोट की पर्ची मतदाताओं को दिखाई गई।
क्या है वीवीपेट मशीन ?
वीवीपैट का अर्थ है वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल।Voter verifiable paper audit trail (VVPAT)
इसमें किसी भी वोटर के वोट डालने के तुरंत बाद एक कागज की पर्ची बनती है।
इस पर्ची पर जिस वोटर को वोट दिया है उसका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है।इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में एक शीशा लगा होता है जिसमें वोट डालने के बाद यह पर्ची 7 सेकंड तक दिखाई देती है।
जिसे देखकर वोटर अपने वोट के सही होने की पुष्टि कर सकता है।
वीडियो में देखें लाइव डेमो
।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डा.के.एल.तलवाड़, डा.डी.एस.नेगी, डा.आर.एम.पटेल, डा.रवि रावत, मतदाता ब्रांड एम्बेसडर डा.एस.के.कुडि़याल,डा.नूर हसन व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महाबीर सिंह रावत सहित बडी़ संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।