CrimeDehradun

(विडियो) पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में झगड़ा,पत्थर-ईंट चले,सिर फूटे

देहरादून :डोईवाला के गन्ना कृषक पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में आज आपस में झगड़ा हो गया।जिसमें दो छात्र घायल हो गए हैं।

इस मामले में एक छात्र गुट की तरफ से डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी गयी है।

कब,क्या हुआ ?

आज दोपहर लगभग 1:30 बजे डोईवाला रेलवे स्टेशन पर युवराज और नीलेश कुंवर पर कथित तौर पर 8-9 लड़कों के गुट ने घेरकर रेलवे लाइन के नुकीले पत्थरों और ईंटों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।

इस हमले में युवराज पुत्र देवेंद्र सिंह,मिस्सरवाला के सिर में 12 टांके आये हैं

जबकि उनके साथी नीलेश कुंवर पुत्र कुंवर सिंह गुनसोला निवासी टोंगिया ,डोईवाला के भी सिर में टांके लगे हैं।

इस मामले में घायल छात्र युवराज द्वारा डोईवाला में तहरीर दी गयी है।

तहरीर में युवराज ने पब्लिक इंटर कॉलेज के अपनी ही क्लास 12 (B) के अन्य छात्र

अश्विनी निवासी केशवपुरी बस्ती और उनके साथी आसिफ,अनुराग,रहमत,सरफराज व अन्य अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

क्यूं हुआ झगड़ा ?

छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़े की असली वजह एक लड़की बतायी जा रही है।

जिसको लेकर 4-5 दिन पूर्व इन छात्रों का झगड़ा हो चुका है ,जिसकी प्रतिक्रिया स्वरुप आज एक गुट ने दूसरे छात्र गुट की पिटाई कर दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!