Dehradun

(विडियो) आर्थिक तंगी में यूट्यूब से पढ़कर आईआईटी निकालने वाले व्योम गुप्ता ने ली गेस्ट क्लास

देहरादून –भानियावाला स्थित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के छोटे बच्चों को आईआईटी स्टूडेंट ने गेस्ट क्लास दी।

इस दौरान व्योम से मिलकर बच्चे भी उत्साहित नजर आए।

गौरतलब है कि ऋषिकेश के व्योम गुप्ता ने आर्थिक तंगी के बावजूद यू-ट्यूब विडियो से पढ़ाई कर आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास की।

आज व्योम गुप्ता पेन-इंडिया स्कूल पहुंचे। बच्चों ने संयुक्त रुप से स्मृति चिह्न के रुप में राष्ट्रीय ध्वज देकर उनका स्वागत किया।

व्योम को अपने बीच पाकर स्कूली बच्चे उत्साहित नजर आए।

इस दौरान बच्चों ने व्योम को अपना परिचय दिया।

व्योम ने बच्चों को सरल अंदाज में पढ़ने की अपील के साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अध्यक्ष अनूप रावत ने स्मृति चिह्न देकर व्योम गुप्ता को उनकी कामयाबी के लिए सम्मानित किया।

सहसंस्थापक व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि ‘उठो, जागो व तब तक लक्ष्य पीछा करो जब तक वो मिल न जाए’ स्वामी विवेकानंद का ये कथन व्योम जैसे निर्धन व होनहार छात्रों पर पूरी तरह लागू होता है।

इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी भी मौजूद रहीं।

बतौर वॉलंटियर शिक्षक पढ़ाना चाहता हूं- व्योम

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने बताया कि बच्चों से मिलककर व्योम गुप्ता काफी प्रभावित नजर आए।

भविष्य में वॉलंटियर के तौर पर पेन-इंडिया के बच्चों को शिक्षित करने की इच्छा जाहिर की।

व्योम ने फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया से भी मुलाकात की।

डॉ.प्रकाश केशवया खुद भी आईआटी मद्रास से के छात्र रहे हैं।

इस दौरान डॉ.केशवया ने आईआईटी के अपने पुराने अनुभव भी साझा किए।

उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है कि व्योम गुप्ता जैसे युवा लगातार हमारे साथ जुड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!