DehradunExclusivePoliticsUttarakhand

(विडियो देखें) हंगामा : “गौ-रक्षा”,”नशा मुक्ति” पर फूटा गुस्सा,घिरी भाजपा प्रवक्ता

आप विडियो No.-1 देखिये :—-

देहरादून : दिल्ली की एक संस्था जागृति लीला मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा दो दिन पूर्व भानियावाला में “नशा मुक्ति” और “गौ रक्षा” के विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें देखते-देखते माहौल गर्मा गया

और मुख्यमंत्री द्वारा इस मुद्दे पर प्रयासों को लेकर केंद्रित हो गया।

आप विडियो No.-2 देखिये :—-

कार्यक्रम में (सांसद रीता बहुगुणा जोशी की बहन) बीना बहुगुणा कोठारी,भाजपा प्रवक्ता मधु भट्ट,राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी,मैत्री संस्था की कुसुम जोशी,दुर्गा वाहिनी की गढ़वाल संयोजिका भावना शर्मा और जाग्रति लीला मेमोरियल फाउंडेशन (Delhi) की कुमुद जोशी भटनागर बतौर अतिथि उपस्थित थी।

बजरंग दल डोईवाला के सुरक्षा प्रमुख अविनाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गाय को “राष्ट्रमाता” घोषित कर दिया (धरातल पर कुछ नही है) ये सिर्फ ढोंग है।

हम इसका विरोध करते हैं।

हर इलेक्शन में दारु क्यूं आती है ?

कार्यकर्ताओं को 25 पेटी,50 पेटी दारू क्यूं बांटी जाती है ?

भाजपा प्रवक्ता मधु भट्ट ने अविनाश सिंह का जवाब देते हुए कहा कि ,”मुख्यमंत्री के द्वारा विकास के कईं महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं

कल ही उन्होंने कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र का शिलान्यास किया है।

भाजपा द्वारा चुनाव में शराब का चलन नही किया जाता है।”

भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा चौधरी ने इन मुद्दों पर भाजपा के विधानसभा प्रभारी की घेराबंदी की कि उनके द्वारा इस दिशा में व्यक्तिगत रूप से क्या-क्या प्रयास किये गए हैं।

इसका जवाब देते हुए भाजपा डोईवाला विधानसभा प्रभारी नरेंद्र नेगी ने कहा कि इसी क्षेत्र में एक गौशाला है जिसमें गायों की देखभाल की जाती है।

इस कार्यक्रम में भाजपा नेत्री कुसुम सिद्धू,सभासद प्रदीप नेगी,सभासद ईश्वर सिंह रौथाण,सुलोचना राणा,ममता नयाल,सरोज भंडारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!