DehradunSports

यूसीए द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में देहरादून ब्लू बना स्टेट चैम्पियन

देहरादून : उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्त्वाधान में डोईवाला क्रिकेट सोसाइटी के सहयोग से आयोजित स्टेट कॉम्पीटीशन में देहरादून ब्लू ने देहरादून रेड को फाइनल मैच में हराकर विजेता का खिताब हासिल किया।

डोईवाला के माउंट लिट्रा स्कूल में आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप में प्रदेश के सभी जिलों से कुल 14 टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच राहुल ध्यानी,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज युवराज खारा,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राहुल ध्यानी,सर्वश्रेष्ठ खिलाडी पूर्वांश ध्रुव रहे।

यूसीए के सचिव चंद्रकांत आर्य ने विजेता टीम को गोल्ड मेडल,ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किये।

उपविजेता टीम को राजेंद्र डोगरा,अजय वर्मा,सुशील बाली,मृगेंद्र चौहान के द्वारा सिल्वर मेडल,ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए।

आयोजन समिति के कोऑर्डिनेटर अमित गोयल ने सभी मेहमानों,खिलाडियों,माउंट लिट्रा के प्रबंधक पूरन सिंह वर्मा,अनंत वर्मा,बलूनी सोशल पब्लिक स्कूल के विपिन बलूनी आदि का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विजय जखमोला,मुकेश भंडारी,विजय बख्शी,प्रमोद बोरा,गौरव गोयल,अमनदीप सिंह,रोहन,विपिन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!