देहरादून : डोईवाला कोतवाली से कुछ दूर देहरादून रोड पर स्थित एक दुकान में आज रात आग लग गयी।
जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
डोईवाला जल संस्थान के ऑफिस के सामने हरिद्वार के मोहम्मद फरमान नामक व्यक्ति की “काठी रॉल्स एंड मोमोज” नाम से एक दुकान है।
आज रात दुकान में उस वक़्त आग लग गयी जब कारीगर कुकिंग कर रहे थे।
दुकान के मौके पर संचालक सनोवर ने बताया कि,”गैस सिलिंडर का स्टोव से जुड़ने वाले पाइप का क्लैंप कुछ लूज था जिससे अचानक गैस रिसनी शुरू हो गयी।
जैसे ही यह गैस स्टोव की आग के संपर्क में आयी दुकान में देखते ही देखते आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी।”
इस घटना से बगल वाली दुकान श्री नीलकंठ ज्वैलर्स एंड बैंकर्स के मालिक भी सकते में आ गये।
आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दुकान के कर्मचारियों ने सूझ-बुझ दिखाते हुए भीतर रखे दोनों गैस सिलिंडर को आग की लपटों के बीच बाहर खींच लिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना की सूचना पर ऋषिकेश से अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक स्थानीय व्यक्तियों की मदद से रेत और पानी के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।