देहरादून :मुसलमानों के महत्वपूर्ण त्यौहार ईद और रमजान के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने को लेकर डोईवाला कोतवाली में एक “पीस मीटिंग” का आयोजन किया गया।
डोईवाला कोतवाल,राकेश सिंह गुसाईं ने मीटिंग में उपस्थित व्यक्तियों से एक-दूसरे के मजहब का सम्मान करते हुए सभी पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने का आहवान किया।
श्री राकेश सिंह ने कहा कि डोईवाला का एक गौरवपूर्ण इतिहास है कि यहां अलग-अलग धर्मों के पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाते रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि मुस्लिमों के आने वाले पवित्र महीने रमजान और ईद के पर्व पर भी सभी क्षेत्रवासी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई भी अप्रिय घटना हो तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें।
बैठक में सभी को शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस सहयोग की बात कही।
बैठक में सभासद, वार्ड मेम्बर,ग्राम प्रधान,जन प्रतिनिधि,व्यापार मंडल के सदस्य ,पुजारी मौलवी,अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पीस मीटिंग में प्रमुख रूप से नगर पालिका डोईवाला की चेयरमैन के प्रतिनिधि सागर मनवाल,मूलचंद शीर्षवाल,रईस अहमद,इरफ़ान अली,नदीम खान,अब्दुल कादिर,अब्दुल रहमान,मनोज नेगी,अनीस अहमद,महताब अली,संजय कुमार आदि उपास्थित रहे।