FeaturedNational

जानिए कैसे चाय बेचकर 23 देशों की यात्रा की 70 वर्षीय दंपति ने,अमिताभ बच्चन ने भी किया नोटिस

2014 में बिग बी अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं इनको नोटिस

कोच्ची के इस दम्पति पर बनी शार्ट फिल्म जीत चुकी है “फिल्मफेयर अवार्ड”

देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर किया इनका जिक्र

 स्विट्ज़रलैंड,सिंगापुर,लंदन,पेरिस,इटली,इजिप्ट ,जॉर्डन आदि देशों की यात्रा कर चुके हैं ये दंपति 

फोर्ब्स मैगजीन के “वर्ल्डस 50 ग्रेट लीडर्स” में शामिल देश के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने 9 जनवरी को जब केरल के दम्पति द्वारा सिर्फ चाय बेचकर 23 देशों की यात्रा से इंस्पायर्ड होने की बात अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की तो सोशल मीडिया में इनके चर्चे चल पड़े।

आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हैं कि,”ये भले ही फोर्ब्स की लिस्ट में न हों,लेकिन ये देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।अगली दफा जब मैं कोच्चि जाऊंगा तो निश्चित रूप से इनकी दुकान पर चाय पीने जाऊंगा “।

केरल के कोच्ची में 40 से भी अधिक सालों से विजयन अपनी पत्नी मोहना के साथ श्री बालाजी कॉफ़ी हाउस चला रहे हैं।

विदेश यात्रा उनका जूनून है जिसके लिए वे चाय बेचकर अपने पैसे इकट्ठे करते हैं। विजयन विदेश यात्रा के लिए बैंक से लोन लेते हैं जिसे चुकाने के लिए वो यात्रा से लौटते ही अपनी दुकान पर फिर से काम में जुट जाते हैं।पैसे जुटाने के लिए पति-पत्नी दोनों मिलकर काम करते हैं,इन्होने कोई नौकर भी नहीं रक्खा है ताकि ज्यादा पैसे बचाये जा सकें।

2014 में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी इन्हे नोटिस कर चुके हैं।

विजयन की विदेश यात्रा पर बनी शार्ट फिल्म “इनविजिबल विंग्स” 2018 का “फिल्मफेयर अवार्ड” जीत चुकी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!