DehradunExclusiveUttarakhand

देहरादून एयरपोर्ट से जेट एयरवेज ने भरी आखिरी उड़ान,चारधाम यात्रा पर दिख सकता है असर

आप वीडियो देखियेगा :—–

देहरादून : देश की निजी विमान सेवा प्रदाता कंपनी जेट एयरवेज आज रात से अस्थायी रूप से बंद होने जा रही है।

देहरादून एयरपोर्ट से जेट एयरवेज के विमान ने आज अपनी अंतिम उड़ान भरी है।चारधाम यात्रा से ठीक पहले इस सेवा के बंद होने का असर देखने को मिल सकता है।

वित्तीय संकट के कारणवश यह विमान सेवा कुछ दिन पूर्व अपनी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर चुकी है।

इसके 119 विमानों के बेड़े में से केवल 14 विमान ही उड़ान भर रहे थे। मंगलवार से केवल 5 विमान ही परिचालन कर रहे थे।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देहरादून हवाई अड्डे से जेट एयरवेज के विमान ने अपनी अंतिम उड़ान भरी हालांकि देश की जेट की अपनी अंतिम उड़ान आज रात्रि 10:30 बजे होगी।

आज देहरादून एयरपोर्ट से जेट एयरवेज की कुल तीन फ्लाइट चली जिनमें से अंतिम फ्लाइट आज शाम दिल्ली के लिए रवाना हुई है।

बिना किसी पूर्व जानकारी के अपने हवाई यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल करने के कारण कईं यात्रियों की जेट एयरवेज के जॉलीग्रांट बुकिंग ऑफिस के कर्मचारियों से गर्मागरमाई भी हुई है।

बीती 12 अप्रैल को भी कईं यात्री इस समस्या से जूझते दिखायी दिए थे।

एक हवाई यात्रियों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के सुबह ईमेल कर दिया जाता है कि आपकी फ्लाइट रद्द कर दी गयी है ऐसे में दिल्ली की कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ना भी संभव नही होगा।

भारतीय सेना के जवान सचिन कुमार ने बताया कि उन्होंने एक महीने पहले अपना एयर टिकट करवाया था लेकिन अचानक इन्होने फ्लाइट कैंसिल कर दी है ,अब हम क्या करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!