Dehradun

एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने किया विश्वस्तरीय क्रेश का उद्घाटन

देहरादून : डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में स्टाफ कर्मियों के लिए सेवा विस्तार करते हुए विश्वस्तीरय क्रेश (शिशु सदन) सुविधा का उद्घाटन कुलपति डॉ. विजय धस्माना के द्वारा किया गया।

क्या होता है क्रेश अथवा शिशु सदन ?

आमतौर पर नौकरीपेशा दम्पति जब अपने काम पर जाते हैं तो अपने शिशु को क्रेश में छोड़ जाते हैं जहां उसकी घर जैसे माहौल की तरह देखरेख की जाती है।

इस नए शुरू किये गए क्रेश का उद्घाटन करते हुए एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि यूनिवर्सिटी के स्टाफकर्मियों को इस नवनिर्मित क्रेश की सुविधा का लाभ मिलेगा

जिसमें उनके शिशु को अच्छी देखभाल मिल पाएगी।

श्री धस्माना ने कहा की यहां बच्चों को केवल देखभाल तक सीमित न रखकर उन्हें एक्टिविटी बेस्ड एजुकेशन भी दी जाये ताकि उनका ओवरआल डेवलपमेंट हो सके।

बच्चों को अंग्रेजी जरूर सीखाएं लेकिन अंग्रेज न बनायें बल्कि भारतीय बनायें ।

इस दौरान क्रेश डे-केयर संचालक अंकुश भारद्वाज व दीपा ने कहा कि इस तरह की शिशु सदन सुविधा वे 14 सालों से विभिन्न शहरों में दे रहे हैं।

विश्वविद्यालय के एडमिन हेड कर्नल (रिटायर्ड) बी.एस.बिष्ट, प्रिसिंपल नीपा वशिष्ठ, विनय चतुर्वेदी, आरपीएस रावत, गिरीश उनियाल, रुपेश महरोत्रा, अमरेंद्र कुमार, डॉ.रोमिल भटकोटी, प्रभजोत कौर, रितिका अग्रवाल, पूजा रावत, शशि ध्यानी, सूरज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!