आप ऊपर वीडियो देखियेगा :—–
देहरादून : तीर्थ नगरी ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र में खांड गांव की रहने वाले अर्चना नेगी की बीती 5 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतक अर्चना नेगी के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले काफी दिनों से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।
अर्चना की शादी रायवाला में रहने वाले अभिषेक चौहान के साथ हुई थी।
मृतका के पिता यशपाल नेगी का आरोप है कि बेटी ने कई बार दहेज उत्पीड़न की बात अपनी बहनों को बतलायी थी।
5 अप्रैल को अमर सिंह चौहान ने फोन पर सूचना दी कि आपकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है।
जब मृतिका के परिजन ससुराल पहुंचे तो ससुराल वालों ने इनके साथ अभद्र व्यवहार किया।
विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर रायवाला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक अर्चना नेगी के परिजन अब तक की कार्यवाही से संतुष्ट नही हैं।
उचित कार्रवाई ना होने पर आज ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय का घेराव कर ससुराल पक्ष को गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने मामले की गहराई से तथा गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए आरोपियों को कानून के अनुरूप गिरफ्तार करने की बात कही।