दिनांक 26.03.19 को प्रात 07.30 बजे थाना डोईवाला में सरदार मलकीत सिंह निवासी माधोवाला थाना डोईवाला देहरादून की द्वारा सिटी कन्ट्रोल के माध्यम से हत्या की सूचना प्राप्त हुई ।
उपरोक्त सूचना पर तत्काल थाना पुलिस व आस-पास के थानो, FSL UNIT, FIELD UNIT, डॉग स्क्वॉड, SOG टीम व उच्चाधिकारीगणों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये ।
वादी श्री तेजेन्द्र सिंह (मृतक के दामाद) S/o स्व0 श्री गुरचरण सिंह R/o जीवनवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून की लिखित तहरीर पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 82/19 धारा 302/457/380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना SSI मनमोहन सिंह नेगी के सुपुर्द की गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेशानुसार घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून व क्षेत्राधिकारी महोदय सदर देहरादून के निकट पर्यवेक्षण में 1- सर्विलान्स टीम 2- CCTV टीम 3- पूछताछ टीम 4- सत्यापन टीम 5- दबिश टीम बनायी गयी।
मृतक मलकीत सिंह की कॉल डिटेल, CCTV कैमरा, सर्विलान्स व आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर घटना वाले दिन मृतक मलकीत सिंह के साथ रात्रि के समय एक लडकी का भी साथ में होना प्रकाश में आया।
दौराने विवेचना घटना के दिन मृतक के साथ रात्रि में मौजूद लडकी का पता कर उक्त लडकी से गहन पूछताछ की गयी तो पीडिता ने घटना वाले दिन रात्रि के समय मृतक के साथ अपने आप को मौजूद होना बताया तथा पूछताछ करने पर यह बताया कि घटना वाली रात्रि मृतक के घर पर 05 लडकों द्वारा घर के अन्दर घुसकर मलकीत सिंह से लूटपाट कर मलकीत सिंह की गला रेंतकर हत्या कर दी तथा उक्त पाँचो लडकों द्वारा जोर जबरदस्ती व डरा धमकाकर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया गया।
पीडिता ने यह भी बताया कि उक्त पाँचो लडके घटना कर एक मोटर साईकिल व 01 एक्टिवा में उसको भी साथ बैठाकर लच्छीवाला जंगल के पास छोडकर भाग गये थे।
पीडिता के बयान तथा घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य संकलन, CCTV कैमरा आदि से पीडिता द्वारा घटना के सम्बन्ध में बतायी गयी बात का सही होना पाया गया, जिसके आधार पर अज्ञात पाँच नफर अभियुक्तगण (नाम पता अज्ञात) के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त में धारा 376D/396/323/504/506 IPC की बढोत्तरी कर अग्रिम विवेचना धारा 302/396/457/376D/323/504/506 IPC में की गयी। पीडिता की निशानदेही पर संदिग्ध अभियुक्तगणों के स्कैच बनाकर प्रकाशित किये गये।
आज दिनांक 01.04.19 को मुखबिर की सूचना पर डोईवाला पुलिस ने SOG की संयुक्त टीम के सहयोग से लालतप्पड क्षेत्र से घटना में सम्मिलित तीन नफर अभियुक्तगणों को मय एक एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त (1) शुभम (2) उज्जवल (3) अर्जुन ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुये उपरोक्त मुकदमे में डकैती, हत्या व बलात्कार में अपने साथ अमन व मुकुल तथा आपराधिक षडयन्त्र में अपने साथ लक्ष्य को भी शामिल होना बताया गया तथा तीनों गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों ने बताया कि आज डकैती के माल को बाँटने के उद्देश्य से इक्ठ्ठा हुए थे ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि पप्पू नाम के व्यक्ति का मृत्तक मलकीत सिंह के घर पर आना-जाना था।
मृत्तक मलकीत सिंह ने कुछ समय पहले अपनी कुछ जमीन बेची थी, जिसमें पप्पू को यह सम्भावना थी कि मलकीत सिंह के पास करीब 80-90 लाख रूपये होंगें।
यह बात पप्पू ने शुभम को बतायी थी। शुभम को रूपयों की जरूरत थी और उसकी जानकारी में यह बात थी कि माधोवाला डोईवाला में मलकीत सिंह का घर अकेले में है और वह घर पर अकेला रहता है और उसके पास काफी रूपया व सोना मिल सकता है।
शुभम ने मलकीत सिंह के घर पूर्व में पप्पू के साथ 02-03 बार जा चुका था। मलकीत सिंह के काफी बडे मकान व रहन-सहन को देखकर शुभम को पप्पू की बातों पर यकीन हो गया ।
होली के दिन शुभम अपने मित्र अमन से मिला और अमन को भी योजना में शामिल किया लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दिनांक 25.03.19 को अमन ने अपने मित्र उज्जवल व अर्जुन को तथा शुभम ने लक्ष्य व मुकुल को देहरादून बुलाया और भानियावाला तिराहा पर मामा भांजा रेस्टोरेन्ट में बैठकर लूट की घटना की योजना बनायी ।
योजनानुसार शुभम ने लक्ष्य व मुकुल को रैकी करने के उद्देश्य से दिन के समय मृतक मलकीत सिंह के घर के पास स्थित प्राईमरी स्कूल पर छोडा पूरी लोकेशन रैकी करने के पश्चात शुभम मुकल व लक्ष्य को वापस मामा भांजा रेस्टोरेन्ट में ले आया।
शाम के समय सभी ने पहले शराब पी, लक्ष्य को नशा अधिक हो गया था इसलिए लक्ष्य को वहीं रेस्टोरेन्ट में छोडकर रात्रि समय करीब 10-10.30 बजे मामा भांजा रेस्टोरेन्ट से ग्लैमर मोटर साईकिल से मुकुल, शुभम, उज्जवल तथा स्कूटी से अमन व अर्जुन घटना को अंजाम देने के लिए मलकीत सिंह के घर पहुंचे।
घर के पास स्थित सरकारी स्कूल में अपनी मोटर साईकिल व एक्टिवा खडी कर यह पाँचों मेन गेट के बगल दीवार से कूद कर अन्दर गये।
आँगन में मलकीत सिंह के साथ एक लडकी बाहर चारपाई पर सोते हुए मिली। पाँचों ने पिस्टल व चाकू से डरा धमकाकर मलकीत सिंह को पकड लिया तथा अमन ने मलकीत सिंह के कूल्हे पर 02 बेहोशी के इंजैक्शन लगा दिये और मलकीत सिंह को अन्दर कमरे के अन्दर ले जाकर उसके हाथ-पैर कपडों से बाँध दिये तथा लडकी को छत पर ले जाकर डरा धमकाकर सभी ने बारी-बारी से बलात्कार किया तथा अन्दर कमरों से करीब 15 हजार रूपये व सोने चाँदी के गहने लूट लिये।
मलकीत सिंह, शुभम को पहले से जानता था और पहचान भी गया था इसलिए शुभम ने बेहोश पडे मलकीत सिंह की पहले ब्लेड से गर्दन काटी फिर उज्जवल ने चाकू से गला काट दिया और जाते-जाते घर में लगे CCTV कैमरे व DVR को उखाड दिया तथा लूटे गये सभी सामान को एक बैग में भरकर व मृतक का 01 मोबाईल फोन व लडकी का भी मोबाईल फोन लेकर चल दिये तथा लडकी को किसी को कुछ न बताने की धमकी देकर दूसरी ओर भेज दिया और सभी पाँचो स्कूल से दोनों गाडियों से वापस चल दिये।
आधे रास्ते पर पहुँचने पर इन्हें याद आया कि DVR वाला बैग घटनास्थल पर ही भूल गये है पुनः मोटर साईकिल से मुकुल, शुभम, उज्जवल वापस घटनास्थल की तरफ आये रास्ते में उन्हें वही लडकी वापस आती हुई मिली।
घटनास्थल से DVR वाला बैग उठाकर और लडकी को भी अपने साथ पीछे बैठाकर रास्ते से स्कूटी में सवार अमन, अर्जुन को साथ लेते हुए लच्छीवाला फ्लाई ओवर के नीचे पहुँचे और लडकी को मोटर साईकिल से उतारकर उसका मोबाईल फोन वापस दिया तथा जाने के लिए 100/- रूपये भी दिये और लडकी को रवाना कर पाँचों लच्छीवाला रेलवे ब्रिज के नीचे से होते हुए वापस मामा भांजा रेस्टोरेन्ट में आ गये।
फिर सुबह अपने-अपने घरों को चले गये। अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म के है जिनके आपराधिक इतिहास की जानाकारी प्राप्त की जा रही है ।
*नाम- पता अभियुक्तगण*
1- शुभम S/o छत्रपाल सिंह चौहान उम्र 23 वर्ष R/o लिस्ट्राबाद, थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून ।
मूल निवासीः- नैनू नांगल, थाना सिबाना कलां बिजनौर उ0प्र0 ।
2- उज्जवल शर्मा S/o सुभाष शर्मा उम्र 22 वर्ष R/o सिकोहपुर, थाना बडौत बागपत उ0प्र0
3- अर्जुन चौधरी उर्फ चौहान S/o बलवान सिंह R/o झिंझोली, थाना खरखौदा सोनीपत हरियाणा
*वांछित अभियुक्तगणों का विवरणः-*
1- अमन S/o धर्मेन्द्र R/o कट्टठल विनोद नगर श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून मूल निवासीः- बडौत बागपत उ0प्र0
2- लक्ष्य S/o नामालूम R/o नैनू नांगल, थाना सिबाना कलां बिजनौर उ0प्र0 ।
3- मुकुल शर्मा S/o नामालूम R/o नैनू नांगल, थाना सिबाना कलां बिजनौर उ0प्र0
*बरामदगी का विवरणः-*
1- *अभियुक्त शुभम से बरामदगी का विवरणः* –
1- 01 अदद 315 बोर तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस
2- 01 अदद गले का हार पीली धातु
3- 01 अदद लौंग पीली धातु
4- 01 अदद कडा सफेद धातु
5- 04 जोडी बिछुवे सफेद धातु
6- 01 एक्टिवा (अपराध में प्रयुक्त)
2- *अभियुक्त अर्जुन से बरामदगी का विवरणः-*
1- 01 अदद देसी तमन्चा 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस
2- 01 अदद अंगूठी मर्दाना पीली धातु
3- 01 जोडी पायल सफेद धातु
3- *अभियुक्त उज्जवल से बरामदगी का विवरणः-*
1- 01 अदद कान की झुमकी पीली धातु
2- 01 अदद पाजेब सफेद धातु
3- 06 जोडी बिछुवे सफेद धातु
4- 01 मोबाईल फोन ( मृतक मलकीत सिंह)
*पुलिस टीमः-*
*पर्यवेक्षण टीमः-* पुलिस अधीक्षक श्री परमेन्द्र डोभाल, क्षेत्राधिकारी सदर श्री लोकजीत सिंह ।
*पुलिस टीम थाना डोईवाला -*
SHO श्री राकेश कुमार गुसांई, SSI श्री मनमोहन सिंह नेगी, का0 1021 गब्बर सिंह, का0 1131 धर्मेन्द्र सिंह, का0 423 हरीश उप्रेती। ।
*सर्विलांस टीम –
* SOG प्रभारी श्री ऐश्वर्य पाल, SI यादुवेन्द्र बाजवा, का0 प्रमोद, का0 आशीष, कानि0 ललित, कानि0 देवेन्द्र, कानि0 अमित ।
*CCTV टीमः-*
SI दिनेश सती, HC 55 राजकुमार, का0 89 रविन्द्र टम्टा।
*सत्यापन संदिग्ध टीमः-*
SI शान्ति प्रसाद चमोली, का0 66 शशिकांत, का0 714 विकास कुमार
*दबिश टीमः-*
SOG/थाना डोईवाला पुलिस ।
*पूछताछ टीमः-*
थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी श्री दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी श्री पी0डी0 भट्ट, SI भुवन चन्द्र पुजारी, SI महावीर सिंह रावत, SI राजेन्द्र सिंह पुजारा ।
*फील्ड यूनिट टीमः-*
का0 प्रभात जुगरान, का0 अरविन्द ।
डॉग स्कवॉड टीम
|
|