देहरादून : बीती 25/26 मार्च को डोईवाला के माधोवाला प्राइमरी स्कूल के नजदीक रहने वाले सरदार मलकीत सिंह पुत्र बख्शीश सिंह की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी।
डोईवाला पुलिस ने आज इस मामले में अपनी तफ्तीश के आधार पर तीन व्यक्तियों के स्केच जारी किये हैं।
बीती 26 मार्च को तेजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय गुरु चरण सिंह निवासी जीवनवाला डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली में अज्ञात चोर द्वारा वादी के ससुर मलकीत सिंह के घर में घुसकर घर में रखे कीमती सामान ज्वेलरी नगदी चोरी कर मलकीत सिंह की हत्या कर फरार हो जाने के सम्बन्ध में लिखवाया था।
प्रार्थना पत्र के आधार पर डोईवाला पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 82/19 धारा 302/380/457 आईपीसी किया है |
इस मर्डर केस में अब तक की इन्वेस्टीगेशन ,सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर तीन व्यक्तियों के इस केस में होने की संभावना है, जो संदिग्ध हैं |
जिनके स्कैच निम्न है |
पुलिस द्वारा अपने-अपने रिहाइश के अनुसार इन संदिग्धों की पहचान पुलिस के अधिकारीयों को बताने की अपील की गयी है।
पुलिस ने सूचना दिए जाने के लिए ये चार नंबर जारी किये हैं।
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला – 9411 112818
2- एसओजी प्रभारी जनपद देहरादून – 9411112963
3- वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला – 7060477263
4- कोतवाली डोईवाला -0135-2716230