DehradunPolitics

डोईवाला से सांसद का चुनाव लड़ने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत के इंटरनेशनल इरादे

देहरादून : देश के आम चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद के पद का चुनाव लड़ने जा रहे डोईवाला के अठूरवाला (मौलधार) निवासी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मीडिया के सामने अपनी बात रखी।

लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से यूकेडी डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना नामांकन किया है। 

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो एक “किसान का बेटा”,”युवा” और “आम आदमी” होने के नाते हरिद्वार सांसद का चुनाव जीतने जा रहे हैं।

त्रिवेंद्र सिंह रावत की मीडिया वार्ता के MAIN POINTS इस प्रकार हैं :—

(1)इंटरनेशनल एयरपोर्ट –

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा यदि वे सांसद बनते हैं तो जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनायेंगें। जिससे अंतर्राष्ट्रीय टूरिस्ट के आने से यहां की आर्थिकी को लाभ मिलेगा।जितनी जल्दी हो सके इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना है।

आप वीडियो देखिएगा ———

(2)इंटरनेशनल टूरिस्ट हब —-

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वे हरिद्वार को एक इंटरनेशनल टूरिस्ट हब बनाना चाहते हैं।जिससे हरिद्वार लोकसभा के युवाओं को रोजगार के साथ ही यहां के उद्यमियों के बिज़नेस को बढ़ावा मिलेगा।

(3) 15,000 रुपये न्यूनतम वेतन —

उनका कहना है कि सांसद बनने पर वे सिडकुल में कार्यरत कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन पंद्रह हज़ार रुपये प्रतिमाह करने का काम करेंगें।

(4)किसान का भला —-

यहां के किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलने के साथ ही मुआवजे की सही रकम भी दिलवाने का प्रयास करूंगा।

(5)डोईवाला हॉस्पिटल —-

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने डोईवाला हॉस्पिटल प्राइवेट में दे दिया है जो कि सही नही है। आज हॉस्पिटल में एक टांका लगाने तक की सुविधा नही है।यहां पर एक बड़ा सरकारी हॉस्पिटल होना चाहिए।

(6)डोईवाला शुगर मिल का उच्चीकरण —-

अपने इरादे जताते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार की मंशा डोईवाला शुगर मिल को प्राइवेट को देने की है जो कि ठीक नही है।मेरे सांसद बनने पर में शुगर मिल का उच्चीकरण करूंगा।

(7)पलायन —

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 18 सालों में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने पलायन के मुद्दे पर कुछ नही किया है।पलायन के मुद्दे पर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने केवल सरकारें बनायी हैं। उत्तराखंड में सरकार बनाकर यहां का पैसा दूसरे प्रदेशों में सरकार बनाने में लगाया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!