Dehradun

161वें बलिदान दिवस पर वीरांगना अवंती बाई लोधी का किया भावपूर्ण स्मरण

देहरादून : देश की आजादी के आंदोलन में प्रथम महिला शहीद के तौर पर ख्यातिप्राप्त,अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी का 161 वां बलिदान दिवस ग्राम कुडकवाला में अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा के द्वारा मनाया गया।

अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय राजपूत ने कहा कि रामगढ़ रियासत की रानी अवंती बाई की वीरता का गौरवशाली इतिहास रहा है ,उन्होंने अपनी वीरता से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे।

1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में वीरांगना अवंति बाई लोधी की अग्रणी भूमिका रही है।

उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के समक्ष घुटने टेकने की बजाय अपनी प्रजा से अंग्रेजों के निर्देश न मानने का आदेश दिया था ।

अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते 20 मार्च 1858 को उन्होंने स्वयं को अंग्रेजों से घिरा हुआ पाकर तलवार से मात्र 27 वर्ष की आयु में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

देश भक्ति के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए जाने को लेकर देश वासी आज उनके शौर्य,त्याग,वीरता और बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

बलिदान दिवस के अवसर पर लोधी राजपूत समाज के बुद्धिजीवियों ने समाज को नशा मुक्त रखने सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का संकल्प लिया।

नगर पालिका परिषद वाला के सभासद मनीष धीमान के प्रस्ताव पर डोईवाला कुडकवाला मार्ग का नाम वीरांगना अवंतीबाई लोधी किए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन अजय राजपूत और अध्यक्षता राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्दलाल लोधी ने की।

कार्यक्रम में दीपचंद वर्मा,अशोक कुमार वर्मा, एडवोकेट सुशील वर्मा,भगवान सिंह,प्रदीप लोधी,सूरज सिंह.वेद प्रकाश लोधी,सुमित राजपूत,अखिल लोधी,अक्षय लोधी,पंकज,चिराग,सागर लोधी,किशोर लोधी,मोनू,नीरज शर्मा,सुरेश चंद लोधी,कमल लोधी,विक्रम सिंह लोधी,राजू लोधी,सुमित लोधी,नरेश लोधी,सुभाष लोधी,प्रवीण लोधी,यशपाल लोधी,संजय कुमार लोधी,अनिल कुमार लोधी,रमेश चंद लोधी,मनीष लोधी,शिशिर सिंह,अमर सिंह वर्मा,राजेंद्र लोधी,श्रीमती कृष्णा राजपूत,रेखा देवी,अंजली सिंह,माई लोधी,इशिता सिंह,कृष्णा देवी आदि ने वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर हृदय से उन्हें याद किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!