देहरादून : देश की सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सपरिवार माँ गंगा के दर्शन कर पूजन किया।
ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में चल रहे इंटरनेशनल योग फेस्टिवल में जस्टिस रंजन गोगोई अपने परिवार सहित पहुंचे।
परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती मुनि ने जस्टिस गोगोई को धर्मनगरी ऋषिकेश और अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय संस्कृति और योग के प्रति पश्चिमी देशों में जिज्ञासा और जागरूकता बढ़ी है।
जस्टिस रंजन गोगोई ने पतित पावनी माँ गंगा के पावन दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
ज्ञातव्य है कि जस्टिस गोगोई देश के 46वें मुख्य न्यायधीश हैं।