NationalPoliticsUttarakhand

मुख्यमंत्री ने किया रानीपोखरी में देश की 21 वीं लॉ यूनिवर्सिटी का शिलान्यास

आप वीडियो देखिएगा :—

देहरादून :सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश के 21 वे विधि विश्वविधालय का शिलान्यास डोईवाला विधान सभा के रानीपोखरी में किया।

इस यूनिवर्सिटी का निर्माण ब्रिडकुल( BRIDCUL) के द्वारा किया जायेगा।

अगले 2 वर्ष में यह यूनिवर्सिटी बनकर तैयार होने की संभावना है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज रानीपोखरी की भटटनगरी में आयोजित कार्यक्रम में 68 करोड़ लागत की योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही 4.9 करोड़ लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया ।

उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने भाषण की शुरुआत विंग कमांडर अभिनन्दन के अदम्य शौर्य और साहस को सलाम की।

उन्होंने कहा कि,”उत्तराखंड में लॉ यूनिवर्सिटी का खुलना एक गर्व का विषय है जिसमें उच्च स्तर की लॉ की स्टडी कराई जाएगी।

लॉ के क्षेत्र में अपने भविष्य का सपना संजोने वाले हज़ारों छात्रों को इस यूनिवर्सिटी के खुलने से उनका सपना साकार हो सकेगा।

इस यूनिवर्सिटी के खुलने से जहां उत्तराखंड को देश-विदेश में एक नयी पहचान मिल सकेगी वहीं स्थानीय लोगों को भी रोज़गार मिलेगा।

हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि,”उत्तराखंड अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हब बन रहा है जहां दुनिया के सर्वाधिक छात्र अपना अध्य्यन कर रहे हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की ,”डोईवाला की जनता के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने बीते 23 महीनों में सिपेट और लॉ यूनिवर्सिटी जैसे केंद्रीय संस्थानों सहित कईं बड़ी उपलब्धियां दी हैं।”

कार्यक्रम में देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल,अजय बहुगुणा,अमित डंगवाल,भाजपा के करण बोहरा,मंडल अध्यक्ष श्रवण प्रधान,राजेंद्र मनवाल,संजीव लोधी,मनदीप बजाज,अमित शाह,नगीना रानी,पुष्पराज बहुगणा, नरेंद्र सिंह नेगी,सुशील वर्मा,प्रदीप शर्मा,गौरव जोशी,विनोद पाल,मनीष धीमान,संदीप नेगी,विजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!