देहरादून : देश में 17 वीं लोकसभा के गठन के लिए आम चुनाव,होली आदि आगामी त्यौहार और पुलवामा आतंकी हमले को देखते हुए डोईवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने आज एक विचार गोष्ठी बुलाई।
आज डोईवाला के गणमान्य व्यक्तियों,व्यापार मंडल के पदाधिकारियों,शांति सुरक्षा समिति के सदस्यों और पत्रकारों ने इस गोष्ठी में प्रतिभाग करके पुलिस के समक्ष अपनी समस्या और सुझाव रखे।
भाजपा नेता करण बोहरा ने कहा कि,”डोईवाला की पहचान एक शांतिप्रिय क्षेत्र के रूप में है जहां सभी धर्म के लोग अपने तीज-त्यौहार बहोत ही सांप्रदायिक सदभाव के साथ मनाते हैं।”
वार्ड-1 से सभासद मनीष धीमान ने डोईवाला सिटी बस के रेश एंड नेग्लिजेंट ड्राइविंग,पोस्ट ऑफिस के पास बने सिटी बस के लेटिंग एंट्री पॉइंट को शहर से बाहर करने,प्रेशर हॉर्न सहित बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने वालों पर कार्यवाही की मांग पुलिस से की।
स्थानीय नेता विक्रम नेगी ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन और क्षेत्र में नशाखोरी पर कार्यवाही का बिंदु उठाया।
डोईवाला को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के बिंदु पर लगभग सभी व्यक्ति एक राय दिखे।
पुलिस के प्रेस नोट में गोष्ठी के प्रमुख बिंदु इस प्रकार बताये गए हैं :–
1- आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें।
2- किसी भी अप्रिय घटना होने या उसकी जानकारी होने पर तत्काल इसकी सूचना थाना डोईवाला को दें।
3- सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी भड़काऊ मैसेज का आदान-प्रदान ना करें।
4- क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस का सहयोग करें।
विचार गोष्ठी में भाजपा नेता करण बोरा,पूर्व चेयरमैन महेश रावत, सभासद मनीष धीमानराजेश गुरुंग,विक्रम नेगी,सरदार गुरदीप सिंह,हरपाल सिंह,संजय खत्री,अकरम,नरेंद्र नेगी,शेर सिंह,रमेश,राजेश भट्ट के अलावा कोतवाल राकेश गुसाईं, सीनियर-सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र रौतेला,भुवन पुजारी,महावीर रावत,विनोद गुसाईं,जीआरपी के थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।