आप वीडियो देखियेगा :-
देहरादून : योगा-मेडिटेशन की इंटरनेशनल कैपिटल के रूप में विख्यात धर्म नगरी ऋषिकेश में आज अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया।
भारत-पाक के बीच तनाव का सीधा असर इस महोत्सव में भाग लेने आ रहे विदेशी साधकों पर देखा जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में 70 देशों के 1100 से अधिक विदेशी योग साधक प्रतिभाग करने के लिए पहुंच रहे हैं।
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि योग की नई-नई विधाओं से रूबरू होने के लिए विदेशी साधक तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंच रहे हैं।
स्वामी चिदानंद ने बताया कि बीते 2 दिन से योग फेस्टिवल में आने वाली कई साधकों की फ्लाइट कैंसिल हो गई है जिसके चलते इस बार विदेशी योग साधकों की संख्या में कमी हो सकती है क्योंकि कई दूतावासों ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की है कि नॉर्थ इंडिया मै ट्रेवल करने से बचे जिसके चलते योग साधकों की संख्या में कमी देखी जा रही है।
इस महोत्सव के दौरान योग की कक्षायें प्रातः 4:00 बजे से रात 9:30 बजे तक सम्पन्न होंगी जिसमें प्रमुख रूप से अष्टांग योग, आयंगार योग, विन्यास योग, कुण्डलिनी योग, जीवमुक्ति योग, सिन्तोह योग, सेमैटिक योग, हठ योग, राज योग, भक्ति योग, गंगा योग, लीला योग, डीप योग आदि एक सप्ताह तक प्रस्तुत किये जाने वाले योग के मुख्य प्रारूप हैं।
इसके अतिरिक्त ध्यान, मुद्रा, वैदिक मंत्र, संस्कृतवाचन, आयुर्वेद, रेकी एवं भारतीय दर्शन की भी कक्षायें सम्पन्न होंगी।
देश-विदेश से आये हुये आध्यात्मिक महापुरूषों एवं धर्मगुरूओं द्वारा धार्मिक सवांद, जिज्ञासा सामाधान एवं प्रश्नोत्तरी का भी विशेष आयोजन इस अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में किया जायेगा।