DehradunExclusive

New Year Lachhiwala Park : न्यू ईयर पर 3000 पर्यटकों से गुलजार हुआ लच्छीवाला नेचर पार्क

New Year Lachhiwala Park

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज साल के पहले दिन लच्छीवाला नेचर पार्क में 3000 से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं

यह बीते कईं महीनों का रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

RajnIsh Pratap SIngh ‘Tez’

देहरादून :

3000 से अधिक पहुंचे पर्यटक More than 3000 Tourist 

साल 2022 का आगाज Lachhiwala Nature Park लच्छीवाला नेचर पार्क के लिए अपने नए रूप में शानदार रहा.

साल के पहले ही दिन भारी संख्या में पर्यटकों ने न्यू ईयर पर पिकनिक स्पॉट का रुख किया.

आज सुबह से लेकर शाम तक आलम यह रहा की वन विभाग को मेन गेट पर एंट्री की तीन-तीन Booking Window बुकिंग विंडो को संचालित करना पड़ा.

New Year Lachhiwala Park

 

आज दिन भर वन विभाग के कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी.

लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट के आसपास के फास्ट फूड की दुकानों पर जहां भीतर ग्राहकों की भीड़ रही वहीं सड़क पर दोपहिया और चौपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

फाउंटेन शो और मिनी म्यूजियम बना टूरिस्ट अट्रैक्शन Fountain Show and Mini Museum Are Main Tourist Attraction 

उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित लच्छीवाला नेचर पार्क लोकल के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों का एक पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है.

कुछ हफ़्तों पहले ही लगभग छह करोड़ की लागत से इसे नया रूप दिया गया है टूरिस्ट भी इस नये रूप को पसंद कर रहे हैं.

प्राकृतिक खूबसूरती,जंगल और नदी के बीच बनाया गया नेचर पार्क अपने नये-निखरे हुए रूप में पर्यटकों को खूब लुभा रहा है.

इसको संवारने में आधुनिकता के साथ-साथ उत्तराखंड की पारंपरिक लोक कला,वास्तु कला की छाप भी देखने को मिल सकती है.

यहां बनाया गया मिनी म्यूजियम अपने में कई सारी विशेषताएं समेटे हुए हैं खास तौर पर यहां का फाउंटेन शो टूरिस्ट के लिए अच्छा-खासा अट्रैक्शन है.

New Year Lachhiwala Park

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!