DehradunUttarakhand
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुई नयी कुलपति की नियुक्ति
New Vice Chancellor appointed in Veer Madho Singh Bhandari Uttarakhand University of Technology

देहरादून ,16 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (UTU) को आज एक नई कुलपति मिल गई हैं.
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह के सचिव रविनाथ रमन द्वारा जारी एक आदेश में डॉ. तृप्ता ठाकुर को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है.
वर्तमान में प्रोफेसर ओंकार सिंह यूटीयू के कुलपति के पद पर आसीन थे.
डॉ. तृप्ता ठाकुर की नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए अथवा अगले आदेश तक के लिए की गई है.
डॉ. तृप्ता ठाकुर इससे पहले राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (NPTI), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, फरीदाबाद, हरियाणा में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थीं.
उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय में नए आयाम स्थापित होने की उम्मीद है.