उत्तराखंड के विकास की नयी उड़ान,200 मिलियन डॉलर का ऐतिहासिक समझौता
New flight for development of Uttarakhand, historic agreement of 200 million dollars
देहरादून,6 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में आज भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बीच 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
वित्त मंत्रालय की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और एडीबी की निदेशक मियो ओका ने इस ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
परियोजना का उद्देश्य:
यह परियोजना उत्तराखंड में शहरी विकास को नई दिशा देगी।
इसका मुख्य लक्ष्य जलापूर्ति, स्वच्छता और शहरी गतिशीलता में सुधार करना है।
साथ ही, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करना है।
हल्द्वानी में विशेष फोकस:
– 16 किलोमीटर जलवायु-अनुकूल सड़कों का निर्माण
– आधुनिक यातायात प्रबंधन प्रणाली
– सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत
– 36 किलोमीटर लंबी वर्षा जल निकासी प्रणाली
– हरित-प्रमाणित प्रशासनिक परिसर और बस टर्मिनल
अन्य शहरों में विकास:
चंपावत, किच्छा, कोटद्वार और विकासनगर में:
– स्मार्ट वाटर मीटर की स्थापना
– 26 नए ट्यूबवेल
– 3.5 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता का जल शोधन संयंत्र
– 1,024 किलोमीटर जलवायु-अनुकूल पाइपलाइन
महिला सशक्तिकरण:
– बस चालन और टिकटिंग में प्रशिक्षण
– इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों के रखरखाव में भागीदारी
– जल आपूर्ति प्रणालियों की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका
– कमजोर परिवारों की महिलाओं का विशेष ध्यान
अतिरिक्त वित्तीय सहयोग:
यूरोपीय निवेश बैंक इस परियोजना में 191 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त वित्तीय सहयोग प्रदान करेगा, जिससे इस महत्वाकांक्षी परियोजना को और बल मिलेगा।