DehradunPolitics

डोईवाला के अठूरवाला में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन

Minister Premchand Agarwal's effigy burnt in Athoorwala of Doiwala

देहरादून,22 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अठूरवाला संघर्ष समिति ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादास्पद बयान के विरोध में आज उनका पुतला दहन किया।

समिति के अध्यक्ष और पूर्व बीडीसी करतार सिंह नेगी के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

श्री नेगी ने कहा कि मंत्री अग्रवाल का यह बयान कि “उत्तराखंड पहाड़ के लोगों के लिए नहीं बना है” पूरी तरह से अपमानजनक है।

उन्होंने कहा, “बीजेपी के मंत्री होने के कारण किसी ने अभी तक उनका इस्तीफा नहीं मांगा है।

अगर वह किसी अन्य दल के होते, तो अब तक इस्तीफे की मांग हो चुकी होती।”

श्री नेगी ने आगे कहा कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र न चलाना और मंत्री के इस बयान से भाजपा की असली मंशा सामने आ गई है।

उन्होंने मंत्री को उत्तराखंड आंदोलन का इतिहास पढ़ने और राज्य के लिए हुई शहादतों को समझने की सलाह दी।

समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सभासद प्रत्याशी यशवंत सिंह गुसाईं, विनोद कोठियाल, नगर सचिव संजीव भट्ट, शार्दूल नेगी, मनोज चमोली, संजय डोभाल, चंद्र प्रकाश काला, रावत सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!