मनोज नौटियाल प्रबंधक और गुरदीप सिंह बने अध्यक्ष,पब्लिक इंटर कॉलेज प्रबंधन समिति चुनाव संपन्न
Manoj Nautiyal became manager and Gurdeep Singh became president, Public Inter College Management Committee elections concluded
देहरादून ( आर पी सिंह ) 10 सितंबर : डोईवाला स्थित गन्ना कृषक पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज डोईवाला के प्रबंध समिति के चुनाव आज संपन्न हुए
जिसमें प्रबंध समिति का गठन किया गया
आज संपन्न हुए मतदान के बाद चुनाव परिणाम बताये गए
जिसमें प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर सरदार गुरदीप सिंह को 142 मत प्राप्त हुए हैं जबकि उनके प्रतिद्वंदी संतोष कुमार को 9 वोट प्राप्त हुए हैं
सरदार गुरदीप सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं
प्रबंधक के पद पर सर्वाधिक 143 वोट के साथ मनोज नौटियाल प्रबंध समिति के मैनेजर निर्वाचित हुए हैं
कोषाध्यक्ष पद पर 141 वोट के साथ तेजपाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए हैं
उपप्रबंधक अब्दुल रज्जाक बने हैं जबकि उमेद बोरा निर्विरोध उपाध्यक्ष बने हैं
कॉलेज प्रबंध समिति में सदस्य पद पर ईश्वर चंद ,नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, रूपचंद ,सरमीत सिंह, सुरेंद्र राणा ,सुरेंद्र सिंह और वाहिद चुने गए हैं
निर्वाचन अधिकारी सुनील जोशी रहे जबकि पर्यवेक्षक जसपाल सिंह नेगी रहे
पीठासीन अधिकारी गोविंद सिंह नेगी रहे
नव निर्वाचित प्रबंध समिति का फूल-मालाओं,ढोल और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया है