डोईवाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पंचायत चुनाव से पहले 8 आदतन अपराधियों पर लगाम
Doiwala police takes major action, 8 habitual criminals arrested before Panchayat elections

देहरादून,15 जुलाई 2025 (रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : आगामी पंचायत निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए डोईवाला पुलिस ने कमर कस ली है.
इसी कड़ी में, थाना डोईवाला क्षेत्र के 08 ऐसे आदतन अपराध करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 129 के तहत चालान किया गया है.
यह कार्रवाई देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में की गई है, जिसका उद्देश्य जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर अंकुश लगाना है.
आखिर क्यों की गई यह कार्रवाई ?
पंचायत निर्वाचन-2025 के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डोईवाला कोतवाली प्रभारी ने चौकी/हल्का प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निवास कर रहे आदतन अपराधियों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ नियमानुसार निरोधात्मक कार्रवाई करें.
इस संबंध में 08 ऐसे व्यक्तियों/अभियुक्तों की पहचान की, जिनका कोतवाली डोईवाला पर पहले से विस्तृत आपराधिक इतिहास है.
इतना ही नहीं, वर्तमान में भी ये लोग आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए.
पुलिस की गोपनीय पड़ताल और सख्ती
चिन्हित अभियुक्तों के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला ने गोपनीय रूप से गहन जांच की.
जांच में यह पुष्टि हुई कि ये सभी अभियुक्त वर्तमान में भी सक्रिय रूप से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं.
पुलिस ने पाया कि ऐसे व्यक्तियों का समाज में स्वतंत्र रूप से रहना जनहित में नहीं है और आगामी पंचायत निर्वाचन 2025 के दौरान इनके द्वारा थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की प्रबल संभावना है.
इन गंभीर तथ्यों के मद्देनजर, इन सभी अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 129 के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है.
इस चालान कार्रवाई की रिपोर्ट आगे की वैधानिक कार्यवाही के लिए उप-जिलाधिकारी, डोईवाला को भेजी गई है.
चालान किए गए अभियुक्तों का विवरण:
यह कार्रवाई डोईवाला पुलिस की सक्रियता और आगामी चुनावों के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है
1 मुकुल पुत्र श्री धनपाल (उम्र-21 वर्ष, निवासी चांदमारी): आपराधिक इतिहास में आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं.
2 मुकुल पुत्र स्व0 भगवान दास (उम्र-30 वर्ष, निवासी ज्ञान विहार): बीएनएसएस की धाराओं के तहत दो मामले दर्ज हैं.
3 शम्भू पुत्र श्री राजकिशोर (उम्र-21 वर्ष, निवासी केशवपुरी बस्ती): आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं.
4 लक्की पुत्र मंजीत सिहं (उम्र-21 वर्ष, निवासी प्रेम नगर बाजार): चोरी और सेंधमारी के तीन मामलों में संलिप्त.
5 मुलायम पुत्र राम आसरे (उम्र-26 वर्ष, निवासी केशवपुरी बस्ती): चोरी और आर्म्स एक्ट का एक-एक मामला दर्ज.
6 सुनील साहनी पुत्र भीकन साहनी (उम्र-22 वर्ष, निवासी केशवपुरी बस्ती): चोरी और सेंधमारी के तीन मामलों में संलिप्त.
7 भरत उर्फ ऋषि उर्फ कालटा पुत्र गोपाल चन्द कश्यप (उम्र-25 वर्ष, निवासी राजीवनगर): एनडीपीएस एक्ट और बीएनएसएस की धाराओं के तहत मामले दर्ज.
8 हैदर पुत्र स्व0 श्री इकबाल (उम्र-26 वर्ष, निवासी जीवनवाला): मारपीट, छेड़छाड़, आपराधिक धमकी और अप्राकृतिक यौन संबंध सहित चार मामले दर्ज.