CrimeDehradunUttarakhand

प्लॉट के नाम पर लाखों की ठगी,डोईवाला में 20 फुट का रास्ता बेच डाला

Lakhs of rupees were defrauded in the name of a plot, a 20-foot road was sold in Doiwala.

 

 

देहरादून,5 अक्टूबर 2025 : डोईवाला की हरिद्वार रोड स्थित नगर पालिका क्षेत्र में एक महिला ने दो व्यक्तियों और एक गवाह पर साजिश रचकर प्लॉट का रास्ता बेचने और ₹13 लाख 81 हज़ार की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है.

इस मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस से मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने की माँग की है.

कौन है पीड़ित महिला ?

सुमन देवी (पत्नी श्री मुकेश चन्द), निवासी घस्या महादेव, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल

क्या है शिकायत ?

सुमन देवी (शिकायतकर्ता ) ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में मौजा मिस्सरवाला कलां, मुख्य हरिद्वार रोड पर लच्छीवाला फ्लाईओवर के बाद, डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में 163 गज का एक प्लॉट खरीदा था.

यह प्लॉट उन्होंने दिल्ली के रहने वाले रोहित दत्ता और वैभव दत्ता (पुत्रगण किशोरी लाल दत्ता) से खरीदा था.

इस रजिस्ट्री में डोईवाला निवासी एक व्यक्ति ने प्रथम पक्ष की तरफ से गवाह के तौर पर हस्ताक्षर किए थे.

20 फुट का रास्ता हुआ गायब

सुमन देवी ने बताया कि कुछ समय बाद जब वह अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करने गईं,

तो उन्हें एक चौंकाने वाली सच्चाई का पता चला.

उन्होंने पाया कि उनके प्लॉट का 20 फुट का रास्ता गायब हो चुका है.

पीड़िता का आरोप है कि विपक्षी रोहित दत्ता और वैभव दत्ता ने गवाह राजवीर और रोहित दत्ता के चाचा के साथ मिलकर साजिश रची.

इन सभी ने एक राय होकर, सुमन देवी के प्लॉट का वह 20 फुट का रास्ता किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया.

सुमन देवी ने अपनी शिकायत में कहा है कि विपक्षीगणों ने मिलकर उनसे ₹13,81,000/- (तेरह लाख इक्यासी हज़ार रुपये) हड़प लिए हैं.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!