
देहरादून,17 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अखिल भारतीय किसान सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष को उनके आवास पर जाकर बधाई दी.
गौरव सिंह ‘गिन्नी’ को बधाई,सम्मान
किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल आज सुबह दूधली गांव पहुंचा.
जहां ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.
संगठन के सदस्यों ने उन्हें फूल-मालाएं और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया.
सुखविंदर कौर को चुनाव जीतने पर बधाई,सम्मान
किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल माजरी ग्रांट पहुंचा.
जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर और उनके पति ताजेंद्र सिंह “ताज” को भी बधाई दी.
इस अवसर पर उन्हें गुलदस्ता और शॉल भेंट किया गया.
गौरतलब है कि ताजेन्द्र सिंह ‘ताज’ संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष हैं.
संगठन के सदस्यों ने 30 वर्षों के बाद आए इस ऐतिहासिक बदलाव और जीत पर खुशी व्यक्त की.
गांव की पृष्ठभूमि को नेतृत्व
किसान सभा के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि गौरव चौधरी और सुखविंदर कौर दोनों ही किसान परिवार से संबंध रखते हैं.
किसान आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका रही है.
उन्होंने ताजेंद्र सिंह “ताज” के नेतृत्व में हुए किसान आंदोलन की भी सराहना की, जिसके परिणामस्वरूप किसानों को जीत मिली.
संगठन को उम्मीद है कि ये दोनों प्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर किसान सभा के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, मंडल सचिव याकूब अली, मंडल उपाध्यक्ष सरजीत सिंह,कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह,मलकीत सिंह, प्रेम सिंह पाल, रूद्रप्रसाद,नरेंद्र सिंह,ध्यान सिंह,तेजेंद्र सिंह, और अनूप कुमार पाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे.