देहरादून ISBT चौकी प्रभारी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर,E-mail से शिकायत पर DGP ने लिया एक्शन


सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107
देहरादून : अंतर्राजीय बस अड्डा देहरादून स्थित
पुलिस चौकी के प्रभारी को पुलिस महानिदेशक ने
अपने कर्तव्यों के पालन में शिथिलता बरतने के आरोप में
शिकायत के आधार पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश के गोंदपुर,पावंटा साहिब निवासी इकरार अहमद ने
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को ईमेल प्रेषित कर बताया
कि उनका 18 साल का बेटा शब्बर
14 दिसंबर से आईएसबीटी देहरादून से गुमशुदा है।
वह हरिद्वार से बस द्वारा आईएसबीटी देहरादून पहुंचा था,
और आखिरी बार CCTV में
आईएसबीटी देहरादून के परिसर में घूमता हुआ देखा गया।
इकरार अहमद ने डीजीपी को ईमेल में बताया
कि उनके बेटे की गुमशुदगी के बारे में आईएसबीटी देहरादून के
चौकी प्रभारी इसे हरिद्वार का मामला बताकर
पिछले 5 दिनों से उनकी रिपोर्ट दर्ज नही कर रहे हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने इस ईमेल की शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए
एसएसपी देहरादून को घटना की तहरीर न लेने
और रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली के आरोपों की जाँच कराने
और चौकी प्रभारी आईएसबीटी को तत्काल प्रभाव से
लाइन हाजिर करने के लिए निर्देशित किया है।