DehradunPolitics

( वीडियो ) पेट्रोल-डीजल के दामों में ‘आग’ से भड़के कांग्रेसी,साइकिल रैली निकाल किया प्रदर्शन

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल,

रसोई गैस के दामों में की गयी बढ़ोत्तरी के खिलाफ

कोंग्रेसियों ने साइकिल रैली के माध्यम से अपना विरोध जताया है।

आप वीडियो देखें :—

आज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में

पार्टी कार्यकर्त्ता डोईवाला के प्रेमनगर स्थित

एक पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुये।

यहां से कोंग्रेसी साइकिल रैली के माध्यम से

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये

मुख्य बाजार से होते हुए डोईवाला तहसील पहुंचे।

“महंगा राशन,महंगा तेल भाजपा सरकार हो गयी फेल”

के नारे लगाते हुए कोंग्रेसी साइकिल पर निकले।

डोईवाला तहसील पर प्रदर्शन करते हुये

जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि

पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने

देश के आम आदमी की कमर तोड़ दी है।

रसोई गैस के दाम बढ़ने से आम आदमी

अब रोटी पकाने पर भी चिंता की आग में जल रहा है।

उपजिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भी दिया दिया गया है।

महंगाई ने देश में अब तक के रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।

प्रदर्शन करने वालों में सभासद अब्दुल कादिर,

गौरव मल्होत्रा,मोहित उनियाल,अमित मनवाल,

राजबीर खत्री,रणजीत बॉबी आदि कांग्रेसी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!