Dehradun

गुरु अर्जुन देव की शहादत की याद में बार एसोसिएशन ने डोईवाला में लगायी छबील

In memory of the martyrdom of Guru Arjun Dev, the Bar Association put up a plaque in Doiwala.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : गर्मी के तपते महीने जून में, पावन शहीद गुरु अर्जन देव जी की याद में, परवादून बार एसोसिएशन के द्वारा डोईवाला में ‘छबील’ का आयोजन किया गया।

एक परोपकारी परंपरा का निर्वहन करते हुए राहगीरों को मीठा जल (शरबत) वितरित किया गया

आज परवादून बार एसोसिएशन के द्वारा डोईवाला कोतवाली के नजदीक छबील का आयोजन किया गया

गुरु की शहादत से जुडी है परंपरा 

परवादून बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि छबील की परंपरा 5वें सिख गुरु, गुरु अर्जन देव जी के बलिदान से जुड़ी है

गुरु अर्जुन देव जी महाराज को मुगल बादशाह जहांगीर ने 1606 को लाहौर में शहीद कर दिया गया था

श्री सैनी ने कहा कि छबील का आयोजन न केवल गुरु जी के बलिदान को याद करने का एक तरीका है, बल्कि यह तपती गर्मी में लोगों को राहत प्रदान करने का भी एक साधन है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर सचिव मनोहर सिंह सैनी,सुशील वर्मा ,अशरफ अली ,मनीष यादव ,संदीप जोशी, अतुल कुमार ,साकिर हुसैन ,भव्य चमोला, सुमित थपलियाल ,मोइन अहमद, रमन कुमार ,मेहताब आलम, सोनिया, ऋतु ,विनोद बगियाल, अरुण टम्टा ,सुमित बरस्वाल ,जसवंत, अलीम साकिब, शामी ,मनीष धीमान, दिनेश ,गुरदीप सिंह, राजन गोयल ,गुरेंदर सिंह ,आशुतोष भट्ट,बलदेव सिंह ,जरनैल सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!