National

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा,13 की मौत,25 टेंट बहे

आज शाम Holy Cave of Shree Amarnath अमरनाथ गुफा के करीब बादल फटने से एक बड़ा हादसा हो गया है.
तीन महिला सहित तेरह श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी है राहत व बचाव कार्य के लिये कईं एजेंसी मौके पर काम कर रही हैं.
> आज शाम लगभग 5:30 पर बादल फटने की हुई घटना
> 3 महिला श्रद्धालू सहित 13 श्रद्धालुओं की मौत की खबर
> अमरनाथ गुफा के नजदीकी दायरे में हुई यह घटना
> ITBP,NDRF,SDRF,BSF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन
> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली रेस्क्यू की जानकारी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

शिव भक्तों के लिए बेहद खास और पवित्र माने जाने वाली अमरनाथ की पवित्र गुफा के नजदीक आज शाम बादल फट गया. यह घटना शाम 5:30 बजे की बताई जा रही है.

इस हादसे में 3 महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत हो गई है.

 

बादल फटने की घटना के बाद फिलहाल फौरी तौर पर अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. इस हादसे में लगभग 25 टेंट बह गए हैं इसके साथ ही 2 से 3 लंगर भी बहने की जानकारी मिली है.
इस हादसे में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

बादल फटने के बाद पूरे इलाके में भारी मात्रा में पानी भर गया. जिससे कई लोग इसकी चपेट में आ गए. अभी कई श्रद्धालु लापता है और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है.

घटना के तुरंत बाद आइटीबीपी ,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,बीएसएफ,सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 43 दिन की वार्षिक यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

जानकारी के अनुसार अब तक 89000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. इस बार की अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त तक चलनी है इसी बीच यह हादसा हो गया है.

क्या कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करते हुए श्री अमरनाथ गुफा के नजदीक हुए बादल फटने की घटना पर शोक संतप्त परिवारों को अपनी संवेदनाएं प्रकट की है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हालात का जायजा लिया गया है. उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा से बात की है. सभी प्रकार के रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं प्रभावितों को सभी संभव मदद दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!