10 लाख की हेरोइन “हरी जैकेट वाले लड़के” को करनी थी सप्लाई लेकिन मिल गये “खाकी वर्दी वाले”
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : Drugs Free Devbhumi-2025 ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है.
कोतवाली ऋषिकेश और Special Operation Group स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम के द्वारा ₹1000000 कीमत की कुल 100 ग्राम हेरोइन के साथ एक नाबालिक को पुलिस संरक्षण में लिया गया है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस ने वर्ष 2025 तक “ड्रग्स फ्री देवभूमि” का संकल्प लिया है.
जिसके तहत उत्तराखंड पुलिस के द्वारा लगातार प्रदेश में नशीले पदार्थों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
अब तक कई बड़े ड्रग पेडलर को पुलिस द्वारा सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है.
इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से संदिग्ध अवस्था में एक विधि विवादित किशोर को चेक करने पर उसके पास से कुल 100 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है.
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर विधि विवादित किशोर के द्वारा बताया गया कि वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है और उसे महंगे फोन और बाइक का शौक है इस किशोर ने बताया कि उसके पिताजी किसान हैं और वह अपने शौक पूरे करने और जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसने यह हीरोइन अन्नू नाम के लड़के से ₹90000 में नगद देकर खरीदी है.
यह अन्नू नाम का लड़का मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के गांधी कॉलोनी में उसका पड़ोसी है.
इस हीरोइन की मात्रा को कल रात वह अन्नू से लेकर आईडीपीएल ऋषिकेश पर लेबर कॉलोनी में रहने वाले सुदर्शन नाम के लड़के को देने आया था कल वह बस द्वारा मुरैना से हरिद्वार के लिए चला और हरिद्वार से टेंपो द्वारा ऋषिकेश तक आया.
सुदर्शन का मोबाइल नंबर और पता उसे अन्नू ने नहीं दिया केवल यही कहा कि लोकल लोगों से पूछ कर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास पहुंचना तो वहीं पर हरी जैकेट में एक लड़का मिलेगा उसे यह पैकेट देखकर ₹600000 ले लेना मैंने उसे तुम्हारे बारे में बता दिया है.लेकिन मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध गतिविधियां देखते हुये उसका सामना पुलिस से हो गया जिसने चेकिंग के दौरान उससे यह हेरोइन की मात्रा बरामद की है.