DehradunUttarakhand

हाथियों के झुंड ने तबाह की 10 बीघा फसल

डोईवाला : आज हाथियों के झुंड ने किसानों की लगभग 10 बीघा गन्ने की फसल को नष्ट कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिमलाश ग्रांट झड़ोंद में हाथियों के झुंड ने किसानो की लगभग 10 बीघा गन्ने की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया.

यह घटना वन विभाग की चौकी के लगभग 200 मी के पास हुई है.

इस घटना में इस अजय सिंह पाल, दीपक पाल, अनूप पाल, सतीश पाल,गीता देवी,जगदीश लोधी व अन्य किसानों की गन्ने की फसल को भारी क्षति हुयी है.
राज्य किसान एकता मंच ने की मांग

राज्य किसान एकता मंच डोईवाला ने लच्छीवाला वन विभाग रेंज से मांग की है कि रात्रि ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाएं जिससे किसानों की पकी हुई फसल को बचाया जा सके और मंच द्वारा वन विभाग से फसल नुकसान की भरपाई करने की अपील की गई है.

प्रदर्शन की दी चेतावनी

राज्य किसान एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा, महासचिव उत्तराखंड प्रदेश दरपान बोरा,सचिव सरदार जरनैल सिंह, उपाध्यक्ष प्रेम पांचाल प्रवक्ता उदय पाल, कैप्टन रिटायर सुभाष पाल ,कैप्टन रिटायर अशोक वर्मा,

वन विभाग से रिटायर पृथ्वी,अशोक कुमार, सरदार तरसेम आदि पदाधिकारियो ने एवं अन्य किसानो ने वन विभाग से मांग की है

कि फेंसिंग की उचित व्यवस्था करें अन्यथा लच्छीवाला रेंज के खिलाफ किसान प्रदर्शन करेंगे इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग डोईवाला की होगी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!