चमोली के थराली में बादल फटने से भारी नुकसान,मलबे में दबने से युवती का निधन
Heavy loss due to cloudburst in Tharali of Chamoli, girl dies after being buried under debris

चमोली/थराली ,23 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के चमोली जिले में बीती रात बादल फटने से जानमाल के नुकसान की खबर आई है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुःख जताया है उन्होंने तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.
Cloudburst at Tharali of Chamoli
बादल फटने से तबाही
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चमोली जिले के थराली में शुक्रवार शाम में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है.
थराली तहसील के टूनरीगदेरा,कोटड़ीप,राड़ीबगड़,अपरबजार,कुलसारी,चेपडो,सगवाड़ा,समेत अन्य हिस्सों में भारी नुकसान बताया जा रहा है.
इन क्षेत्रों में जहां दुकानों में मलबा घुस गया है.
कई घरों में भी मलबे से नुकसान हुआ है.
बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद से दो लोग लापता हैं.
थराली विकासखंड के चेपडो में भारी तबाही होना बताया जा रहा है.
यहीं के एक बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने की जानकारी मिली है.
इसके साथ ही सगवाड़ा गांव में भी एक 20 वर्षीय युवती के भवन के अंदर दबे होने की सूचना मिल रही है.
Cloudburst at Tharali of Chamoli
राहत और बचाव कार्य शुरू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने के कारण मलबे में दबने से एक युवती के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है.
मुख्यमंत्री ने एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना पर उनके सुरक्षित व सकुशल होने की कामना की है.
इस बीच मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गई हैं.
बता दें कि थराली तहसील क्षेत्र के टूनरी गदेरे में शुक्रवार देर रात बादल फटने से थराली बाजार और आसपास के क्षेत्र में भारी मलबा आ गया.
मलबे की चपेट में आने से एसडीएम आवास सहित कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए.
दुकानों में मलबा भर गया.
कई वाहन भी मलबे में दब गए.
सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.
वहीं एसडीआरएफ और एनडीआरफ की टीम आपदा क्षेत्र के लिए रवाना हो गई है.
कर्णप्रयाग ग्वालदम सड़क को भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है.
जिसे सुचारू करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.
Cloudburst at Tharali of Chamoli
जनप्रतिनिधियों से भी सीएम धामी ने ली जानकारी
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद के जनप्रतिनिधियों से टेलीफोन पर वार्ता कर बादल फटने से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी ली
मुख्यमंत्री ने आपदा पर गहरा दुःख जताते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से राहत और बचाव कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया है
इसके साथ उन्होंने स्थानीय विधायक से वार्ता कर उनसे मौके पर रहकर राहत एवं बचाव कार्यो का भौतिक निरीक्षण करने की अपेक्षी की है.
Cloudburst at Tharali of Chamoli