DehradunUttarakhand

हल्द्वाड़ी,लड़वाकोट तक सड़क और पानी पहुंचाए सरकारः मोहित उनियाल

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
PRIYANKA SAINI

देहरादून : डोईवाला विधानसभा के हल्द्वाड़ी गांव तक सड़क नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया।

 गांव में पानी की दो योजनाएं ठप होने की वजह से लोगों को कई घंटे स्रोतों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।

दृष्टिकोण समिति के सदस्यों ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के हल्द्वाड़ी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की । ग्रामीणों ने सड़क और पानी नहीं मिलने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

समिति के अध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि धारकोट से करीब नौ किमी. दूर इस गांव तक पांच किमी. सड़क का निर्माण होना है।

उबड़ खाबड़. कच्चा रास्ता जोखिम भरा है।

गांव तक सड़क नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, गांव में स्थित प्राइमरी भवन की हालत खराब है। बच्चों को पांचवी कक्षा के बाद लड़वाकोट और आठवीं के बाद टिहरी जिले के रंगड़ गांव या फिर देहरादून के धारकोट स्थित विद्यालयों में जाना पड़ रहा है।

बच्चों को स्कूल जाने और आने में लगभग 16 किमी. पैदल चलना पड़ता है। रंगड़ गांव के रास्ते में सौंग नदी पार करनी पड़ती है।

उन्होंने बताया कि गांव में पानी की एक योजना की पाइप लाइन सड़क बनने से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जो लगभग डेढ़ साल में भी ठीक नहीं हुई।

वहीं, सौर ऊर्जा से चलने वाली पंपिंग योजना से वर्ष में मात्र दो माह ही पानी मिल पाता है।

गांव में घरों में नल तो लगा दिए गए हैं, पर उनमें जल नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सड़क और पानी नहीं होने से ग्रामीणों में काफी रोष है ।

इस दौरान उन्होंने गांव के निवासियों अरुण नेगी,गजेंद्र सौलंकी, भगवान सिंह नेगी, चरण सिंह सौलंकी, राम सिंह सौलंकी, गंभीर सौलंकी, पिंगला देवी,रीना देवी, सुशीला देवी,विक्रम सिंह सौलंकी,ज्ञान सिंह नेगी,राजेन्द्र सिंह सौलंकी,जय राज सिंह सौलंकी आदि ग्रामीणों से मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!