देहरादून में ‘एक्स्ट्रा सर्विस’ के नाम पर देह व्यापार वाले स्पा सेंटर पर पुलिस रेड़,4 गिरफ्तार
Police raid on spa center selling prostitution in the name of 'extra service' in Dehradun, 4 arrested

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस द्वारा ने एक मसाज सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की है
जिसमें अवैध देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी है
इस कार्रवाई में पांच महिलाओं को मुक्त कराया गया है जबकि चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है
स्पा की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा
देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में स्थित रिलैक्स जोन स्पा एंड सैलून में कुछ गड़बड़ चल रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि यहाँ मसाज के नाम पर अवैध देह व्यापार हो रहा है।
तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट Anti Human Trafficking Unit और स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित की।
छापेमारी में खुला राज़
8 जुलाई 2024 को पुलिस ने अचानक छापा मारा।
दो कमरों में दो महिलाएँ और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
तीन अन्य महिलाएँ भी वहाँ मौजूद थीं।
पूछताछ में स्पा के संचालक उस्मान और मैनेजर अनू ने स्वीकार किया कि वे ग्राहकों को फोन और व्हाट्सएप पर संपर्क करके “एक्स्ट्रा सर्विस” की पेशकश करते थे।
युवतियों को अधिक पैसे का लालच देकर इस धंधे में शामिल किया जाता था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पाँच पीड़ित महिलाओं को बचाया और उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया।
स्पा संचालक, मैनेजर और दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में चल रहे एक बड़े अवैध धंधे का भंडाफोड़ हुआ है।
इन्हे किया गया गिरफ्तार
1- उस्मान पुत्र मो0 अली, निवासी ग्राम- हरजोली झोझा, पो0/थाना- झबरेड़ा, जिला हरिद्वार
2- अनु पुत्री सुरेश सिंह, निवासी ग्राम थिथिकी कवादपुर, थाना मंगलौर, हरिद्वार
3- शादाब पुत्र शमशाद खान, निवासी परवल निकट जामा मस्जिद, पो0 उमेदपुर, थाना पटेलनगर, देहरादून
4- इम्माराजी श्रीणिवासुलु पुत्र इम्माराजू, निवासी ग्राम थिंमापुरम, थासली गिधालोर, जिला प्रकाशाम, आन्ध्र प्रदेश, हाल पता क्लेमनटाउन, देहरादून
पुलिस टीम :-
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून
(1)- निरी0 प्रदीप पंत, प्रभारी ए0एच0टी0यू0
(2)- म0उ0नि0 कल्पना पान्डे
(3)- हे0का0 नरेन्द्र
(4)- का0 सहदेव त्यागी
(5)- म0का0 रेना रावत
थाना बसन्त विहार
(1)- व0उ0नि0 दुर्गेश कोठियाल
(2)- म0उ0नि0 शशि पुरोहित
(3)- हे0का0 डंबर सिंह