CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में ‘कत्ल’ को ‘सुसाइड’ बताने के लिए लाश के साथ ऐसे रचा खेल

रिश्तों में आपसी रंजिश के चलते देहरादून के अमित का कत्ल करने के बाद आरोपियों ने उसे सुसाइड का रंग देने की कोशिश की.
> देहरादून के खुड़बुड़ा का है मामला
>30 वर्षीय अमित का किया गया कत्ल
> पहले पिलाई जमकर शराब फिर मर्डर
> आत्महत्या बताकर किया पुलिस को फ़ोन
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 80770621017
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

पुलिस को दी आत्महत्या की सूचना

देहरादून पुलिस को सूचना दी गयी कि खुड़बुड़ा मोहल्ले में अमित नाम के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है.

इस सूचना पर तत्काल सब इंस्पेक्टर रवि प्रसाद कवि पुलिस फाॅर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां एक कमरे में एक आदमी की लाश पड़ी थी.
इस लाश की दोनों हाथ की कलाइयों पर चोट के गहरे निशान थे इसके साथ ही उसके गले पर भी नील के निशान थे.
परिवार वालों ने बताया कि साहब इसने हाथ की कलाई काट कर आत्महत्या कर ली है.

पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पुलिस ने घटनास्थल से मृतक अमित की लाश को कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया जहां उसका पोस्टमॉर्टेम करवाया गया. पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के अनुसार अमित की मौत किसी मैटेरियल से गला दबाकर होना पाया गया.

मृतक अमित के भाई संजय ने पुलिस में अपने भाई के क़त्ल का आरोप दो भांजों पर लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवायी.

मामा के कत्ल में भांजों पर शिकंजा

देहरादून पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के आधार पर जब जांच आगे बढ़ायी तो मृतक अमित के दो भांजे गौरव और राहुल उनके शिकंजे में आये.

पुलिस ने जब सख्ताई से पूछताछ की तो उन्होंने कत्ल का सारा राज उगल दिया.

उन्होंने बताया कि हमारा मामा अमित बचपन से ही हमारे साथ रहता था जो हमारे परिवार का सदस्य था और शराब पीने का आदी था.
हमारा मामा से पुराना पारिवारिक विवाद और रंजिश थी जिसके कारण हमारे द्वारा मामा अमित की हत्या करने का प्लान बनाया गया.

ऐसे हुआ मामा का मर्डर

कल 15 मई की रात हमने अमित मामा को खूब शराब पिलाई.
सुगर का मरीज होने का बहाना बनाकर हम उसे ऊपर कमरे में ले गये.
जहां राहुल ने अपने मामा के दोनों हाथ पकडे और गौरव ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

तो ऐसे रचा ‘हत्या’ को ‘आत्महत्या’ में बदलने के खेल

गौरव और राहुल ने मर्डर करने के बाद उसे सुसाइड का रूप देने के लिए अपने मामा की हाल की घटना को दोहराने की सोची.
कुछ समय पहले मृतक अमित ने अपने हाथ की कलाई को काटा था.
इसी पैटर्न पर राहुल और गौरव ने पहले अमित की लाश के गले में लाल चुन्नी बांधकर उसे लोहे के पाइप से बांध दिया.
इसके बाद उन्होंने लाश की दोनों कलाइयों को धारदार चाकू से काट दिया.

क्या बनाया था बहाना

मौका-ए-वारदात पर जब देहरादून पुलिस पहुंची तो उससे पहले ही राहुल और गौरव ने अपने मामा की लाश को पाइप से नीचे उतार दिया था.

उन दोनों ने पुलिस को बताया कि उनका मामा शराब पीने के आदि था उसी नशे की हालात में उसने अपने हाथ की कलाई काटकर आत्महत्या कर ली है.

इन्हें किया गिरफ्तार 

 पुलिस ने अपनी जांच और सबूतों के आधार पर 30 वर्षीय अमित के कत्ल के जुर्म में उनके दोनों भांजों गौरव पुत्र स्वर्गीय सूरजपाल उम्र 27 वर्ष और राहुल पुत्र स्वर्गीय सूरज पाल निवासी 494 खुर्बुरा मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!