
Dehradun : डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर में दिनदहाड़े हुई डकैती को लेकर इस घटना के एक आरोपी ने मुजफ्फरनगर के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर 2022 को डोईवाला की घराट गली में रहने वाले शीशपाल अग्रवाल के घर में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई थी
इस संदर्भ में अभी तक पुलिस द्वारा डकैती में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही काफी मात्रा में नगदी ,सोने ,हीरे के अलावा तमंचे और ,कारतूस, वाहन इत्यादि की बरामदगी भी की थी
गौरतलब है कि व्यापारी शीशपाल अग्रवाल उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार भी हैं
इस डकैती की वारदात के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे और अलग-अलग पुलिस टीम गठित करते हुए उत्तर प्रदेश दिल्ली और उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा अपनी कार्रवाई की गई
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
सपाटा ने किया आत्मसमर्पण
डोईवाला डकैती कांड में ₹200000 के इनामी वांछित आरोपी नफीस उर्फ सपाटा ने आत्मसमर्पण कर दिया है
देहरादून पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई करने के साथ ही लगातार इस घटना के बाद से सपाटा के संभावित ठिकानों और उसके घर पर पुलिस टीम के द्वारा दबिश दी जा रही थी
पुलिस का शिकंजा कसता हुआ देखकर नफीस और सपाटा ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर अंतर्गत न्यायालय एफटीसी तृतीय में आत्मसमर्पण कर दिया है
जिसके बाद इंस्पेक्टर डोईवाला के द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून के न्यायालय से वारंट बी प्राप्त किया गया
आज 26 जून को यह वारंट जिला कारागार मुजफ्फरनगर में दाखिल किया गया है
डकैती के आरोपी नफीस उर्फ सपाटा को 5 जुलाई 2023 को पेशी व रिमांड के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा
अब तक यह हुई है कार्रवाई
बीते साल दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन में हुई डकैती के संबंध में थाना डोईवाला, देहरादून पर मु0अ0सं0-371/22 धारा 395/412/120बी/ 34 IPC पंजीकृत किया गया था।
पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का तत्काल अनावरण करते हुए अब तक घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से
12,10,000/ रूपये,
सोने व हीरे के जेवरात,
03 तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस,
घटना में प्रयुक्त 01 कार Ecosports,
01 कार Swift dzire,
01 Activa व 01 मोटरसाइकिल प्लेटिना
बरामद की जा चुकी हैं ।
उक्त अभि0गणो द्वारा गैंग बनाकर डकैती की संगीन घटना को अंजाम देने पर उक्त अभि0गणो के विरूद्ध थाना डोईवाला पर पृथक से मु0अ0स0-12/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम महबूब आदि पंजीकृत किया गया