Former CM Harish Rawat : “ककड़ी-रायता पार्टी” के बाद हरीश रावत ने डोईवाला में लगायी “गुड़-मूंगफली चौपाल”

Former CM Harish Rawat
सियासत के धुरंदर खिलाड़ी हरीश रावत खान-पान और पहाड़ी व्यंजनों
को लेकर अपने अलग अंदाज की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं
ऐसा ही एक अंदाज उनका डोईवाला के अठूरवाला में देखने को मिला
जहां उन्होंने महिला चौपाल लगाकर गुड़ और मूंगफली का जायका साझा किया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश सैनी
देहरादून :
गांव में रात बिताने और बतियाने का मौका
हरीश रावत राजनीती के मंझे हुये खिलाड़ी हैं
वो जनता से जमीनी स्तर पर जुड़ना जानते हैं
इसीलिए जब उन्हें एक कार्यक्रम के समापन समारोह में आमंत्रित किया गया
तो उन्होंने झट डोईवाला के एक गांव में रात बिताने
और लोगों से बतियाने का कार्यक्रम तय कर दिया
उन्होंने डोईवाला के अठूरवाला में महिला चौपाल लगायी
जिसके बाद वो वहीं रात को गांव में ही रुक गये
Former CM Harish Rawat
ककड़ी-रायता पार्टी के बाद गुड़-मूंगफली वाली चौपाल
जैसे बाबा रामदेव पतंजलि प्रोडक्ट्स के अघोषित ब्रांड एम्बेसडर हैं
वैसे ही हरीश रावत उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजनों के अघोषित ब्रांड एम्बेसडर हैं
वो गाहे-बगाहे पहाड़ी व्यंजनों और फलों इत्यादि की पार्टी देते रहते हैं
उनकी पार्टियों में भटवाणी,लाल भात,मूली की टपकिया,मंडुवे की लेसू रोटी,
गेठी और पिनालू के पत्तों और अरबी पत्तों का गुनका,
झिंगोरे की खीर का जायका लिया जा सकता है
मौसम के अनुसार उनकी पार्टी का मीनू बदलता रहता है
गर्मियों में “मैंगो पार्टी” तो सर्दियों में अब “गुड़-मूंगफली” के साथ महिला चौपाल
Former CM Harish Rawat
गर्मा-गर्म चाय पकौड़ी,गुड़ मूंगफली के साथ सजी चौपाल
गांव की संस्कृति को जिन्दा करते हुये हरीश रावत बतियाने बैठे तो
महिला कीर्तन मण्डली ने पहाड़ी गीतों से उत्तराखंडी माहौल बना दिया
देहरादून की गुलाबी ठंड के बीच गुड़ की मिठास और मूंगफलियां
चटखाने के साथ चौपाल का जायका चार गुना हो गया
मेहमानों को पकौड़ियों और चाय की चुस्कियों का भी आनंद लेने को मिला
Former CM Harish Rawat
याद आई इंदिरा अम्मा कैंटीन
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जब उनके मानदेय की मांग उठायी तो
हरीश रावत ने कहा कि वो उनके मानदेय में उचित वृद्धि के पक्षधर हैं
उन्होंने बताया कि महिला कल्याण के लिए उन्होंने कईं कार्य किये हैं
इंदिरा अम्मा कैंटीन उनके द्वारा ही शुरू की गयी थी
जिसमें स्वयं सहायता से जुडी महिलायें पहाड़ के झिंगोरे,अदरक,
लहसून,दाल इत्यादि उत्पादों की आपूर्ति करती थी
ये महिला आजीविका के लिए बड़ी कारगर साबित हुई है
Former CM Harish Rawat
कौन-कौन हुआ शामिल
इस महिला चौपाल में लगभग 10 से 15 स्वयं सहायता समूह की महिलायें,
महिला कीर्तन मंडलियां,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां प्रमुख रूप शामिल हुई।
इनके अलावा मनोज नौटियाल,करतार नेगी,सागर मनवाल, मोहित उनियाल ,
राहुल सैनी, शालिनी सजवाण,मनीष यादव,मनोज चमोली,अंजलि चमोली,
कमलजीत कौर ,भूतपूर्व सैनिक आदि शामिल रहे
Former CM Harish Rawat