DehradunNationalPoliticsUttarakhand

Former CM Harish Rawat : 200 यूनिट फ्री बिजली,200 रुपये रसोई गैस सब्सिडी का डोईवाला कार्यक्रम में वायदा कर गए हरीश रावत

Former CM Harish Rawat

उत्तराखंड के दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत पूरी तरह से इलेक्शन मोड में हैं वो लगातार गढ़वाल और कुमाऊं में अपनी बैठक और कार्यक्रम कर रहे हैं

इसी दौरान वो आज देहरादून के डोईवाला एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने कईं चुनावी वायदे किये

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह 

देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान पहुंचे

कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत ने अपने हस्ताक्षर से कई व्यक्तियों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवाई

हरीश रावत ने स्वयं कांग्रेस का पटका पहनाकर और फूलों की माला गले में डालकर नए सदस्यों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया

Former CM Harish Rawat

200 यूनिट बिजली ₹200 फ्री रसोई गैस सब्सिडी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज डोईवाला में पूरी तरह से चुनावी बयार बहा दी

महिलाओं की उपस्थिति को देखते हुए उन्होंने महंगाई का जिक्र छेड़ दिया

उन्होंने महिलाओं से खाने के तेल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के बारे में पूछा

हरीश रावत ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह पहले साल 100 यूनिट बिजली की मुफ्त देगी दूसरे साल 200 यूनिट बिजली की मुफ्त देगी

और माली हालत ठीक रही तो 300 से 400 यूनिट बिजली मुफ्त देने पर भी विचार करेंगे

उन्होंने सत्ता में आने पर प्रति परिवार एक महिला को ₹200 रसोई गैस सब्सिडी देने का वायदा किया है

Former CM Harish Rawat

मेरे दस्तखत की मेंबरशिप पर्ची होगी प्रवेश पत्र

हरीश रावत ने कहा कि मेरे हस्ताक्षर से ली गई कांग्रेस सदस्यता की पर्ची संभाल कर रखें यह मुझसे मिलने का प्रवेश पत्र है

आप मेरा मोबाइल नंबर ले सकते हैं और जब कभी भी मुझसे मिलना हो यह मेंबरशिप की पर्ची एक प्रवेश पत्र के तौर पर आपके लिए काम करेगी

₹5 में जुड़िए 135 साल पुरानी राजनीतिक पार्टी से

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि मोहन सिंह मेहता ने बीते जमाने में चवन्नी शुल्क पर उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलवाई थी

जब वह सांसद बने तो उन्हीं मोहन सिंह मेहता को एमएलसी बनने में उन्होंने उनकी सहायता की थी

उन्होंने कहा कि यह ₹5 की सदस्यता 135 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी से नाता जोड़ेगी

दुनिया में हमसे पुरानी कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं है जिसने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और आज भी जनता के बीच खड़ी है Former CM Harish Rawat

तिरंगे वाले नहीं दुरंगो वालों ने निकाला योजनाओं का कचूमर

उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि योजनाओं को तिरंगे वालों (कांग्रेस) ने नहीं बल्कि दुरंगो वालों (भाजपा) ने समाप्त किया

हरीश रावत ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण हमारी पार्टी का मंत्र है

उन्होंने बताया कि सत्ता में रहते हुए उन्होंने गौरा देवी नंदा देवी कन्या धन योजनाओं के तहत 1 लाख 16 हजार के करीब धन की व्यवस्था की थी

परंतु भाजपा सरकार ने इन योजनाओं का कचूमर निकाल दिया है

आज गरीब की बेटी या दलित की बेटी को मुश्किल से ₹25000 मिल पा रहे हैं

उन्होंने बताया उनकी सरकार में ₹15000 कन्या धन के रूप में मिलते थे

जबकि गौरा देवी योजना के तहत पढ़ाई के लिए ₹50000 और नंदा देवी योजना के तहत ₹50000 शादी के लिए मिलते थे Former CM Harish Rawat

एक परिवार दो पेंशन

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वह पेंशन को नागरिकों का अधिकार मानते हुए इसे दोबारा शुरू करेंगे

उन्होंने बताया उनके कार्यकाल में यदि किसी महिला के विकलांग बच्चा होता है तो उसके लिए भी पेंशन की व्यवस्था थी

यदि कोई महिला ससुराल से नाराज मायके आ जाए तब भी पेंशन थी

यदि किसी महिला की 40 वर्ष की आयु से अधिक होने पर भी शादी ना हुई हो तब भी पेंशन की व्यवस्था थी

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने करीब-करीब सारी पेंशन को बंद कर दिया है

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यदि पति को ₹1000 पेंशन मिल रही थी तो पत्नी को भी ₹1000 पेंशन मिल रही थी

यदि दुर्भाग्य से घर में विधवा बहू हो तो उसे भी पेंशन मिल रही थी

लेकिन भाजपा सरकार ने एक परिवार एक पेंशन लागू की है
जिससे जिसके परिणाम स्वरूप 69000 महिलाओं से पेंशन का अधिकार छीन लिया गया है
Former CM Harish Rawat

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर रहेगा जोर

अपने संबोधन में हरीश रावत ने कहा कि वह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वाबलंबन के पक्षधर हैं

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से

बच्चों की स्कूल ड्रेस, फौजियों की ड्रेस, बुक बाइंडिंग जैसे कार्य करवाए जाएंगे

ताकि महिला स्वयं सहायता समूह आर्थिक रूप से सक्षम और स्वावलंबी बने

सार्वभौम पोषाहार योजना

हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई थी

बुजुर्ग माताओं ,गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार योजना शुरू की थी

लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने यह योजना बंद कर दी है

कांग्रेस फिर सत्ता में आई तो महिलाओं के लिए सार्वभौम पोषाहार योजना शुरू करेगी

जिसके तहत छोटी बच्ची से लेकर वृद्ध महिला को पोषाहार मिल सकेगा

आंगनबाड़ी ,भोजन माता, स्वयं सहायता समूह ,आशा की बहने इस पोषाहार को पहुंचाने का काम करेंगे ताकि महिला पौष्टिकता प्राप्त कर सकें

यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

आज आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल,

चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ,परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, हेमा पुरोहित,

ईश्वर पाल अशोक पाल, राजवीर खत्री, सभासद गौरव मल्होत्रा ,सभासद बलविंदर सिंह,

इंद्रजीत सिंह, राजवीर खत्री ,भारत भूषण कौशल,उमेद बोरा ,पन्नालाल गोयल, गोपाल शर्मा,पुरुषोत्त्तम,

मोहित नेगी,हाजी अमीर हसन, लक्ष्मी कौशल ,सोनी कुरैशी ,अजय सैनी,दीपक कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Former CM Harish Rawat

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!