CrimeDehradun

Firing Case In Dehradun : मामूली बात से हुई रंजिश के चलते हुई देहरादून की सहस्त्रधारा रोड पर फायरिंग

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने दो दिन पहले सहस्त्रधारा रोड पर हुई फायरिंग की घटना का खुलासा कर दिया है

इस घटना के दो आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है

क्या है मामला ?

पहले ये जान लें की इस घटना में कौन क्या है ?

मोहित विसला–जिसके ऊपर तमंचे से हमला हुआ यानि शिकायतकर्ता ,मोहित विसला हरियाणा के करनाल का रहने वाला है

सोनाली राणा—–-मोहित विसला की मंगेतर है
उसकी देहरादून के करनपुर में साइबर कैफे की दुकान है।

संगम चौहान —— मोहित विसला पर फायरिंग का आरोपी

क्या है मामला ?

06 मार्च 2024 को मोहित विसला ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया

जिसमें बताया कि 6 मार्च की शाम के समय संगम चौहान व कुछ अज्ञात लडकों के द्वारा उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर अभियुक्त गणों के विरूद्ध धारा 307 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।

तो ये है झगड़े की असल वजह

पुलिस द्वारा इस मामले में जानकारी मिली कि मोहित विसला की मंगेतर सोनाली राणा करनपुर में साइबर कैफे की दुकान है।

संगम चौहान का पूर्व में मोहित की मंगेतर से कालेज के चुनाव के लिए चन्दा मांगने को लेकर झगडा हुआ था।

जिसे लेकर दिनांक 29 जुलाई 2023 को संगम चौहान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोहित की मंगेतर की दुकान में जाकर उससे मारपीट, गाली गलौच की गयी थी,

जिस सम्बन्ध में सोनाली राणा के द्वारा संगम चौहान व उसके दोस्तों के विरूद्ध थाना डालनवाला देहरादून में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

तभी से संगम चौहान मोहित व उसकी मंगेतर सोनाली से रंजीश रखने लगा था।

और फिर 6 मार्च को हुई फायरिंग

बीती 6 मार्च को मोहित बिसला सहस्त्रधारा रोड स्थित चिकन शाप में खडा हुआ था

जिसे देखकर संगम चौहान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोहित बिसला के ऊपर जान से मारने की नियत से हमला कर देशी तमंचे से फायर कर दिया

और जांच के बाद पुलिस ने धर-दबोचे आरोपी

पुलिस टीम द्वारा इस घटना के आरोपी

1-विशाल पुत्र सोकीन पाल निवासी ग्राम विसालपुर तहसील नकुड थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष व

2-संगम चौहान पुत्र सुनील चौहान निवासी ग्राम इस्लामाबाद तहसील नगीना थाना बडापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष को

दिनांक 07.03.2024 को पालटेक्निक रोड धर्मकाटें के पास से गिरफ्तार किया गया

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर एक देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये।

घटनास्थल से अभियुक्त गणों की 03 मोटर साईकिल को कब्जे पुलिस लिया गया।

नाम पता अभियुक्त गण

1-विशाल पुत्र सोकीन पाल निवासी ग्राम विसालपुर तहसील नकुड थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष
2-संगम चौहान पुत्र सुनील चौहान निवासी ग्राम इस्लामाबाद तहसील नगीना थाना बडापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष

बरामदगी का विवरण

1-घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा 315 बोर
2-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
3-एक खोखा कारतूस
4-वा0सं0 UK07AM-4669 मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर
5-वा0सं0 UK07DX-2850 मो0सा0
6-वा0सं0 DL3SBS-4244 मो0 सा0 यामहा R1

पुलिस टीम—

1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर देहरादून
2- उ0नि0 गुमान सिंह नेगी व0उ0निरी0 थाना रायपुर देहरादून
3-उ0नि0 मनोज भट्ट थाना रायपुर देहरादून
4-उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी
5-उ0नि0 संजय रावत
6-हे0का0 दीपप्रकाश
7-कानि0 सौरभ वालिया
8-कानि0 हिमांशु कुमार
9-कानि0 मनोज कुमार
10-कानि0 अजय कुमार
11-कानि0 विनोद कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!