CrimeDehradun

( एक्सीडेंट ) नुन्नावाला में दिल्ली की तेज रफ़्तार कार का एक्सीडेंट,1 स्थानीय व्यक्ति की मौत,बेटा गंभीर घायल

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107

देहरादून : आज सुबह डोईवाला के नुन्नावाला में

हरिद्वार से देहरादून जा रही एक कार का

सतनाम ढाबे के पास जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया

देहरादून : डोईवाला सतनाम ढाबे के पास सड़क दुर्घटना

जिसमें एक व्यक्ति की ऑन द स्पॉट डेथ हो गयी है

जबकि मृतक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है

जिसे जॉलीग्रांट हॉस्पिटल भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल्ली से देहरादून जा रही

स्विफ्ट डिजायर कार संख्या DL 2C AY 7081 तेज रफ़्तार से

कच्चे रास्ते में उतरकर सतनाम ढाबे

के पास लोगों और अन्य कार से जा टकरायी।

यह एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि सड़क के किनारे खड़े

एक स्थानीय व्यक्ति से जा टकरायी

जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी है।

मृतक की शिनाख्त आईटीबीपी इंस्पेक्टर धीरज सकलानी

निवासी अठूरवाला,डोईवाला के रूप में की गयी है।

इसके अलावा मृतक का बेटा भी दुर्घटना में घायल हुआ है

जिसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

घायल को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

कार सवार सभी हैं सुरक्षित :—-

दिल्ली से देहरादून जा रहे स्विफ्ट डिजायर कार

में दो महिला,दो पुरुष और दो बच्चे शामिल थे।

इस जबरदस्त एक्सीडेंट के कारणवश टक्कर लगते ही

कार के एयरबैग्स खुल गए

जिससे कार में सवार सभी छह व्यक्ति सुरक्षित बच गए हैं। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!