CrimeUttarakhand

उत्तराखंड में अमन-चैन बिगाड़ने को सोशल मीडिया पर रैली की फर्जी खबर

Fake news of rally on social media to disturb peace in Uttarakhand

देहरादून 21 अक्टूबर 2024 ,( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से एक फर्जी खबर प्रसारित की जा रही है

जिसमें एक रैली निकाले जाने की बात कही जा रही है

जिसे लेकर उत्तराखंड पुलिस ने इसका स्पष्ट खंडन किया है

क्या है फर्जी खबर ?

सोशल मीडिया में एक मैसेज प्रसारित किया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि

आगामी 23 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में एक समुदाय विशेष की रैली आयोजित की जा रही है

इस मैसेज में उकसाने और भड़काने वाली बातें कहीं गयी हैं

क्या कहा उत्तराखंड पुलिस ने ?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 23 अक्टूबर 2024 को उत्तरकाशी में रैली निकालने से सम्बन्धी उक्त झूठी और भ्रामक खबर प्रचारित की जा रही है।

इस सम्बन्ध में उत्तरकाशी प्रशासन अथवा पुलिस को कोई ज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ है,

न ही 23 अक्टूबर 2024 को उत्तरकाशी मे कोई रैली अथवा कार्यक्रम प्रस्तावित है।

उत्तराखंड पुलिस की आम जनता से अपील

उत्तरकाशी पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की भ्रामक अथवा झूठी खबर प्रसारित न करें,

पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है,

यदि कोई भ्रामकता फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है,

तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!